भारी बारिश के चलते ढहा मकान : मलबे में फंसा परिवार, प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला

भारी बारिश के चलते नवापारा में एक मकान ढह गया, जिससे एक परिवार मलबे में फंस गया। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला।

Updated On 2024-08-07 13:30:00 IST
बारिश में ढहा मकान

सोमा शर्मा-नवापारा। लगातार हो रही बारिश ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं। मंगलवार दोपहर से हो रही लगातार बारिश अब तक जारी है। बारिश ने पिछले दो दिनों की उमस से राहत तो दिला दी लेकिन अब आफत लगने लगी है। नवापारा राजिम के अंतर्ग आने वाले वार्ड 14 में बारिश के कारण मकान ढह गया है। मकान ढहने के बाद परिवार मलबे में फंस गया। 

बता दें कि, लगातार हो रही बारिश ने लोगों के लिए मुसीबतें बढ़ा दी है। घरों में पानी घूस रहा है और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नवापारा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 में तो भारी बारिश के चलते एक मकान ढह गया। परिवार घंटों मलबे में फंसा रहा। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। 

अंबिकापुर के गांव में नदी के दूसरे तरफ फंसे स्कूली बच्चे

वहीं ग्राम पटकुरा और चिता घुटरी के बीच बहने वाली नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे नदी के दूसरी तरफ स्कूल गए छात्र-छात्राएं वहीं पर फंस गए और वापस अपने घर नहीं जा पाए। यह मामला मंगलवार शाम 4 बजे का है। स्कूली बच्चे नदी के दूसरे तरफ फंसे हुए हैं इससे उनके परिजन भी काफी परेशान हैं। 

ग्रामीण लगातार पुल बनाने की कर रहे मांग 

उल्लेखनीय है कि, पिछले कई सालों से यह समस्या बनी हुई है। ग्रामीण लगातार पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक यहां पर पुल नहीं बन सका है। भारी बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। इससे गांव तक आवाजाही बाधित होती है। बच्चों को स्कूल जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वे उफनती नदी को पार कर अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के लिए मजबूर हैं। 

Similar News