ऐसा पहली बार : आईआईएम में पहले माता-पिता की पूजा फिर बांटी उपाधि

आईआईएम का 13वां दीक्षांत समारोह बुधवार को शबरी मैदान आयोजित किया गया था। इस मौके पर डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों ने अपने माता-पिता की पूजा की।

Updated On 2024-04-11 14:09:00 IST
IIM students

रायपुर। आईआईएम रायपुर में दीक्षांत से पहले मातृ-पितृ पूजन रखा गया। इसमें डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों ने अपने माता-पिता की पूजा की। आईआईएम रायपुर में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया। ना सिर्फ आईआईएम रायपुर बल्कि देशभर के आईआईएम यह पहली बार है, जब माता-पिता की पूजा दीक्षांत प्रारंभ पूजा होने के पूर्व की गई।

दीक्षांत प्रारंभ होने के पूर्व सुबह यह पूजन हुआ। जिन छात्रों के पालक दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे, उनके पूजन की व्यवस्था आईआईएम प्रबंधन द्वारा ही की गई थी। प्रबंधन का कहना है कि यह युवाओं को उनकी संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास है।

 

Similar News