देशी हथियार बनाने वाला गिरफ्तार : घर में खोल रखी थी फैक्ट्री, भरमार बंदूक समेत बनाने के औजार बरामद

कोंडागांव के फरसगांव में पुलिस ने देशी हथियार बना रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कई घातक सामान बरामद हुआ।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-14 13:46:00 IST
देशी हथियार बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

कुलजोत संधू-कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने देशी हथियार बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।  आरोपी के पास से बन्दुक, बारूद भरने की राड, बैरल और अन्य घातक सामान मिले है।

दरअसल यह पूरा मामला फरसगांव थाना क्षेत्र के छोटेठेमली का है।जहाँ पुलिस मुखबिर के जरिए सूचना मिला कि एक व्यक्ति छोटेठेमली अपने घर में अवैध रूप से हथियार निर्माण कर रहा है।सुचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल मौके पर मुखबिर के बताये स्थान पर घेरा बंदी कर एक व्यक्ति पकड़ा।पुलिस की पूछताछ में आरोपी व्यक्ति की पहचान संतुराम विश्वकर्मा पिता ढेड़राम विश्वकर्मा के रूप में हुई। 

बरामद हुए हथियार

देशी हथियार बरामद 

पुलिस ने आरोपी के पास से कई देशी हथियार बरामद किए है. बरामद हथियार में भरमार बंदूक, इलेक्ट्रानिक कटर मशीन, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, बैरल, बारूद भरने का लोहे का राड, लोहे का हथौड़ा साथ ही अन्य बंदूक बनाने का उपकरण बरामद किया गया है।

Similar News