'हमर लैब' का कमाल : एचआईवी पॉजिटिव को बताया निगेटिव

जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में हमर लैब में एचआईवी एवं वीडीआरएल पॉजिटिव है, उनका भी टेस्ट कर के निगेटिव रिपोर्ट दिया जा रहा है।

Updated On 2024-11-04 10:25:00 IST
'हमर लैब'

दंतेवाड़ा। जिला अस्पताल में संचालित हमर लैब ने एक जांच रिपोर्ट संक्रमित मरीज को दी है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। चूंकि मामला संवेदनशील और गंभीर है, लिहाजा कलेक्टर ने इसके जांच के आदेश दिए है। प्राप्त जानकारी अनुसार एचआईवी संक्रमित मरीज जिला अस्पताल में स्वयं के इलाज के लिए पहुंचा था, जिसका ओपीड़ी में ब्लड सेंपल लिया गया तथा जांच के लिए हमर लैब में भेज दिया गया। जांच के बाद उक्त लैब ने इसे निगेटिव रिपोर्ट दी। इसके बाद इसकी लिखित शिकायत एक अज्ञात व्यक्ति ने एसडीएम कार्यालय को दिया, जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जांच के आदेश दिए हैं। जबकि संक्रमित मरीज विगत पांच वर्षों से एआरटी लीक से दवा ले रहा है।

संक्रमित मरीजों की ली जा रही लेटेस्ट अपडेट

जिले में कितने मरीज एचआईवी पॉजिटिव है इसकी भी जानकारी विभाग ने लेना शुरू कर दिया है। वर्तमान में इसकी संख्या कितनी है, आंकड़ा अस्पष्ट है। डीपीएम रथेन्द्र मंडल की माने तो जिले में एचआईवी पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की लेटेस्ट अपडेट ली जा रही है, जो अगले सोमवार तक स्पष्ट हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें...आंखों की कमी नहीं हुई हावी : आज 35 विद्यार्थी संभाल रहे सरकारी और निजी संस्थानों में कामकाज 

एसडीएम ने सीएस को दिए थे पत्र

एसडीएम ने दंतेवाड़ा के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को 8 अक्टूबर को पत्र देकर निर्देश दिया था कि जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में हमर लैब में एचआईवी एवं वीडीआरएल की जांच सही रूप से नहीं किया जा रहा है। पहले आईसीटीसी में जांच सही रूप से किया जाता था, परंतु हमर लैब में एचआईवी एवं वीडीआरएल पॉजिटिव है, उनका भी टेस्ट कर के निगेटिव रिपोर्ट दिया जा रहा है व पेशेंट 5 साल से एआरटी लीक से दवा ले रहा है। उसके बाद भी हमर लैब जिला चिकित्सालय से गलत रिपोर्ट दिए जाने का लेख है, जो मरीजों के लिए हानिकारक है।

आवश्यक बिंदुओं पर ली जा रही जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीएम रथेन्द्र मंडल ने कहा कि,  यह जानकारी संज्ञान में आई है। संक्रमित मरीज से संबंधित सभी आवश्यक बिन्दुओं पर जानकारी ली जा रही है। सोमवार तक जांच के सभी बिन्दुओं पर रिपोर्ट आ जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि संक्रमित मरीज कब से एचआईवी पाजिटिव हुआ, वह कब-कब और कहां-कहां रहता था। पुरानी रिपोर्ट क्या थी, दवाई कहां से लिया जा रहा था ऐसे अन्य बिन्दुओं पर जांच जारी है। इसके बाद ही तय होगा की हमर लैब से दी गई रिपोर्ट सही है या गलत।

Similar News