क्लबों में पुलिस की रेड : देर रात तक परोसी जा रही थी शराब, संचालकों को लगाई फटकार 

रायपुर पुलिस ने देर रात एक्शन मोड में नजर आई। इस दौरान शहर के अलग- अलग क्लब में छापेमार कार्रवाई करते हुए संचालकों को फटकार लगाई।

Updated On 2025-04-15 10:09:00 IST
देर रात तक खुले क्लब में कार्रवाई करती हुई पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने देर रात शहर के अलग-अलग क्लब में छापेमार करवाई की। इस दौरान IP क्लब, एल्सवेयर क्लब में नशे में धुत लड़के, लड़कियां देर रात पार्टी करते मिले। तय समय पर क्लब बंद नहीं किया गया था। देर रात क्लबों में शराब परोसी जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर पुलिस ने संचालकों को फटकार लगाई। नया रायपुर ASP विवेक शुक्ल की मौजूदगी में कार्रवाई हुई।

वहीं रायपुर में ही 13 अप्रैल की रात आज़ाद चौक थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था। इस दौरान बदमाशों के ग्रुप ने कुंदन कुमार पर शीतला मंदिर के पीछे रोक कर उस चाकू से हमला किया। इसके बाद से बदमाश मौके से फरार हो गए थे। वहीं एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है जबकि बाकी फरार हो गए हैं। 

लगा रहता है बदमाशों का जमावड़ा 

घटना का CCTV विडियो भी सामने आया है। जिसमें बदमाशों का एक ग्रुप युवक पर हमला करते हुए दिख रहे हैं। बता दे कि, मोहल्ले वाले कई बार आज़ाद चौक थाने में सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, इसके बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया। 

Similar News