चैत्र नवरात्र 2024 : युवक ने ली नौ दिन की समाधि, प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे

नवरात्र पर श्रद्धालु माता की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। कहीं कोई शरीर पर कलश रख साधना कर रहा है तो किसी ने भू-समाधि ले ली है। 

Updated On 2024-04-11 11:38:00 IST
नवरात्रि पर युवक ने ली नौ दिन की समाधि

राजनांदगांव। देशभर में मंगलवार से नवरात्रि मनाई जा रही है। इस मौके पर अलग-अलग स्थानों से भक्ति की अनोखी तस्वीरें भी सामने आ रही है। ऐसी ही एक तस्वीर राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक से सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी भक्ति दिखाने के लिए नौ दिनों की समाधि ले ली। यह खबर फैलते ही उसे देखने लोगों की भीड़ भी समाधि स्थल में लगने लगी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, डोंगरगांव ब्लाक के अंतर्गत आने वाले मारगांव निवासी हरिचंद पिता घनश्याम सतनामी ने नवरात्रि पर्व पर समाधि ले ली है। उन्होंने अपने पूरे शरीर को जमीन के अंदर कर लिया है और सिर्फ चेहरे को बाहर रखा है। समाधि लेने के पहले 22 वर्षीय युवक ने एक पत्र भी लिखा है। इसमें लिखा है कि वह नौ दिनों तक समाधि में रहेगा। युवक की समाधि लेने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अफसरों भी गांव पहुंचे हैं। 

Similar News

आत्मानंद स्कूलों की ऐसी हालत: दो दर्जन पर 50 लाख का बिजली बिल बकाया, कई पेंच

BJP किसान मोर्चा की नई टीम का गठन: प्रदेश से जिला स्तर तक पदाधिकारियों की घोषणा

आरोपी का निकाला जुलुस: तमनार की घटना पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

पुलिस की लापरवाही की पीड़ा मां ने भोगी: ढाई माह बाद बेटे का शव कब्र से निकालकर कर सकी अंतिम संस्कार

बालोद में आयोजित होगा प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी: 9 से 13 जनवरी तक ग्राम दुधली में भाग लेंगे देश- विदेश के 15 हजार रेंजर