आबकारी विभाग में तबादले : 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त बदले गए, रायपुर से गोस्वामी भी हटाए गए
शराब बिक्री में पारदर्शिता लाने और व्यवस्था में सुधार की कोशिशें राज्य सरकार ने तेज कर दी हैं। आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर अफसरों की बदली की गई है।
By : Ck Shukla
Updated On 2024-10-10 11:46:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग में 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी समेत जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें 16 उपायुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी समेत 13 जिला आबकारी अधिकारी भी बदले गए हैं। राजधानी रायपुर के उपायुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी को भी हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि, दुकानों में ओवर रेट पर शराब बिक्री और कोचियागिरी को बढ़ावा देने की शिकायत पर उन्हें हटाया गया है। रायपुर के नए उपायुक्त आबकारी होंगे रामकृष्ण मिश्रा।