CG Board results live : बस कुछ ही देर में जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे, पहुंचने लगे विभागीय अफसर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बस कुछ ही देर में 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी करने जा रही है। इसके लिए बोर्ड के दफ्तर में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-05-09 12:16:00 IST
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बस कुछ ही देर में 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी करने जा रही है। राजधानी रायपुर स्थित माध्यमिक शिक्षा मंडल के दफ्तर में इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु पिल्ले प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर परिणामों की जानकारी देंगी। उल्लेखनीय है कि, आचार संहिता की वजह से इस दौरान शिक्षा मंत्री मौजूद नहीं रहेंगे। 10 वीं बोर्ड में 3 लाख 45 हजार 556 परीक्षार्थी  शामिल हुए हैं। वहीं 12 वीं में 2 लाख 61 हजार 22 छात्र छात्राओं ने दिए हैं एग्जाम। नतीजे जारी होते ही छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://results.cg.nic.in/ में जाकर रिजल्ट देख सकेंगे। 

Similar News