यात्रियों से भरी बस पलटी : करीब 30 यात्री सवार थे, 3 को आई चोट
अनियंत्रित होकर खाई में यात्रियों से भरी बस पलट गई है। यह बस अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश की तरफ जा रही थी।
By : Yogita Gaur
Updated On 2024-07-09 09:51:00 IST
घनश्याम सोनी/बलरामपुर- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में अनियंत्रित होकर खाई में यात्रियों से भरी बस पलट गई है। यह बस अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश की तरफ जा रही थी। इसी बीच फूलीडूमर घाट में ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हो गया है। इस बस में करीब 30 यात्री सवार थे। इनमें से 3 यात्रियों को
मामूली चोट आई है। यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबकि, जैसे ही यह हादसा हुआ, वैसे ही किसी तरह यात्रियों ने बस का सीसा तोड़कर खुद को बाहर निकाला है। हालांकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बलरामपुर- अनियंत्रित होकर खाई में यात्रियों से भरी बस पलट गई, करीब 30 यात्री सवार थे#ambikapur @CG_Police pic.twitter.com/Nu3dGFcPxT
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 9, 2024