यात्रियों से भरी बस पलटी : करीब 30 यात्री सवार थे, 3 को आई चोट

अनियंत्रित होकर खाई में यात्रियों से भरी बस पलट गई है। यह बस अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश की तरफ जा रही थी।

Updated On 2024-07-09 09:51:00 IST
सड़क हादसा

घनश्याम सोनी/बलरामपुर- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में अनियंत्रित होकर खाई में यात्रियों से भरी बस पलट गई है। यह बस अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश की तरफ जा रही थी। इसी बीच फूलीडूमर घाट में ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हो गया है। इस बस में करीब 30 यात्री सवार थे। इनमें से 3 यात्रियों को 
मामूली चोट आई है। यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबकि, जैसे ही यह हादसा हुआ, वैसे ही किसी तरह यात्रियों ने बस का सीसा तोड़कर खुद को बाहर निकाला है। हालांकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

Similar News

आदिवासी युवक से बदमाशों ने की मारपीट: समझौते के बहाने बुलाकर की पिटाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

शिव मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: कार्यकर्ताओं के साथ किया जलाभिषेक, बोले- सोमनाथ मंदिर भारत के स्वाभिमान का प्रतीक

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने योगेश ठाकुर: भाजपाइयों संग दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

MGNREGA पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस: अमितेश शुक्ल बोले- नाम बदलना गरीबों के अधिकारों पर हमला