बजट सत्र का आज नवां दिन : गृह, वाणिज्य और उद्योग विभाग पर उठेंगे सवाल, बाघ की मौत का मामला गरमाएगा...
विधानसभा के बजट सत्र का आज नवां दिन है। सदन की कार्रवाई हंगामेदार हो सकती है। इन मुद्दों पर होगी चर्चा...
By : Yogita Gaur
Updated On 2024-02-15 09:40:00 IST
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज नवां दिन है। सदन की कार्रवाई हंगामेदार हो सकती है। सदन में गृह, वाणिज्य और उद्योग विभाग के सवाल पूछे जाने वाले हैं। वित्तमंत्री ओपी चौधरी विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे।
बता दें, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ध्यानाकर्षण में बाघ को करंट से मारने का मामला उठाएंगे। बाघ की मौत का मामला गोमर्डा अभयारण्य के वक्त सामने आया था। अनुज शर्मा, भावना बोहरा, अजय चंद्राकर ऑनलाइन राजस्व अभिलेख से परेशानी पर ध्यानाकर्षण करेंगे। इसके अलावा डिप्टी CM अरुण साव, विजय शर्मा के विभागों पर चर्चा होगी।