बजट सत्र का आज दसवां दिन : स्वास्थ्य और शिक्षा का मुद्दा गरमाएगा, इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा
बजट सत्र का आज दसवां दिन है। प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा का मुद्दा गरमाएगा।
By : Yogita Gaur
Updated On 2024-02-16 10:57:00 IST
रायपुर- विधानसभा के बजट सत्र का आज दसवां दिन है। प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा का मुद्दा गरमाएगा। ध्यानाकर्षण में पथरिया बैराज में काम बंद होने का मुद्दा गूंजेगा। यह मुद्दा BJP विधायक धरमलाल कौशिक उठाएंगे। इसके अलावा बिना कैप कवर कोयला ढुलाई पर भी ध्यानाकर्षण किया जाएगा। कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया शासन का ध्यानाकर्षण करेंगे।
बता दें, विजय शर्मा, दयालदास बघेल के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। वहीं BJP विधायक अजय चंद्राकर अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे। संस्कृत कॉलेज को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने को लेकर अशासकीय संकल्प किया जाएगा।