क्रॉसिंग पार करते समय मालगाड़ी से टकराए बाइक सवार : एक की मौत, दूसरा घायल, परिजनों और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं उसका साथी घायल हो गया है।

Updated On 2024-12-21 10:25:00 IST
प्रतीकात्मक चित्र

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं उसका साथी घायल हो गया है। यह घटना करंजी चौकी क्षेत्र के बतरा रेलवे फाटक के पास हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, बतरा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के जाने का समय था। फाटक नहीं होने के कारण बाइक सवार ट्रैक पार कर रहे थे। तभी अचानक वे ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया।

परिजनों और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

घटना के बाद लोगों ने रेलवे फाटक नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। यहां पर फाटक नहीं होने के कारण पहले भी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। परिजन और ग्रामीणों ने घंटों हंगामा किया। समझाइश के बाद वे शव ले गए।

Similar News