बिना अनुमति बोर खनन पर एक्शन : राजस्व विभाग की टीम ने वाहन और मशीन की जब्त

बलौदाबाजार जिले में अवैध बोर खनन पर कार्रवाई जारी है। ग्राम दतरेगी में बिना अनुमति बोर खनन करते पाए जाने पर राजस्व विभाग ने कार्य रोका और बोर मशीन वाहन जब्त कर गिधपुरी थाना में सुरक्षित रखा।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-27 18:00:00 IST
वाहन जब्त

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में अवैध बोर खनन पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शनिवार को तहसील पलारी के ग्राम दतरेगी के खेत में पंचराम निषाद द्वारा बिना अनुमति के बोर खनन करते पाए जाने पर राजस्व विभाग की टीम ने बोर खनन कार्य को तत्काल बंद कराया और संबंधित वाहन को जब्त कर लिया। 

Vehicle seized

सूचना के अनुसार, ग्राम दतरेगी में बिना पूर्व अनुमति के बोर खनन कार्य किया जा रहा था। राजस्व विभाग पलारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर खनन कार्य को रोकते हुए बोर मशीन वाहन को जब्त किया। बताया गया कि, उक्त बोर मशीन बालाजी बोरवेल कंपनी की है, जिसे गिधपुरी थाना में सुरक्षित रखा गया है। गौरतलब है कि, कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले को आगामी 30 जून 2025 तक जलआभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। इस अवधि में बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के नया बोर खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है।

Similar News