आश्वासन देकर भूले अफसर : स्कूल भवन निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीण

बालोद जिले के हायर सेकंडरी स्कूल भरदाकला के सामने पालक और ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। स्कूल भवन निर्माण की मांग को लेकर आंदोलित हैं ग्रामीण।

Updated On 2024-11-07 14:25:00 IST
स्कूल भवन निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे विद्यार्थियों और ग्रामीण

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्कूल भवन निर्माण की मांग को लेकर विद्यार्थियों के पालक और ग्रामीण स्कूल भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।  बताया जा रहा है कि, प्रशासन ने स्कूल भवन का निर्माण करने का लिखित में आश्वासन दिया है। लेकिन जर्जर भवन को गिराए जाने के बाद भी नए भवन का निर्माण नहीं किया गया है। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम भरदाकला के हायर सेकंडरी स्कूल के सामने आमरण अनशन कर दिया है। उल्लेखनीय है कि, इसी मामले को लेकर विधायक कुँवर सिंह निषाद ने 20 अगस्त को चक्काजाम किया था।

छात्रों का आक्रोश,  स्कूल गेट के बाहर कर रहे प्रदर्शन

वहीं पिछले दिनों  बालोद जिले में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीणों सड़क पर उतर आए हैं। प्राथमिक और हाईस्कूल पीपरछेड़ी में तालाबन्दी कर गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 

इसे भी पढ़ें...अनोखा हाई स्कूल : स्कूल तो खुला पर पढ़ाने के लिए न शिक्षक और न ही भवन की व्यवस्था

बताया जा रहा है कि, बीते सितंबर माह में ग्रामीणों ने नए हायर सेकेंडरी भवन निर्माण और व्याख्यता, भृत्य सहित रिक्त 13 पदों की भर्ती करने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन एक माह बीता गया और भी तक मांग पूरी नहीं हुई है। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबन्दी कर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के परिजन मौजूद हैं
 

Similar News