सियादेवी से लौटते वक्त हादसा : पेड़ से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत 

सियादेवी मंदिर से वापस लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई है। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-07-10 10:16:00 IST
Road Accident

बालोद /अंडा। सियादेवी मंदिर से वापस लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई है। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। वे प्रसिद्ध मंदिर सियादेवी मंदिर से दर्शन करके वापस अपने गांव दुर्ग जिले के विनायकपुर लौट रहे थे। इस दौरान रानीमाई मंदिर के पास अंधे मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसके चलते तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद संजीवनी 108 एंबुलेंस की टीम ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। 

इनकी हो गई मौत

पुलिस के अनुसार तीनों दुर्ग जिले के विनायकपुर निवासी नमन (21), देवानन्द (24), खिलेंद्र (26) एक ही बाइक पर सवार होकर सियादेवी मंदिर आए थे और यहां से दर्शन करके वापस लौट रहे थे।

बुझ गए तीन घरों के चिराग

पोस्टमार्टम के बाद शवों को मर्क्युरी में रख दिया गया है। मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस लगातार लोगों को ये बताती रहती है कि हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाएं। गाड़ी में ट्रिपल लोड होकर नहीं चलें। समय समय पर जनजागरुकता अभियान चलाकर भी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस लोगों को समझाती रहती है।

Similar News