CG Crime: मेले में फूटा युवतियों का गुस्सा, वीडियो वायरल करने वाले युवक को पीटा, देखिए video

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में युवतियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। यहा पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 

Updated On 2024-08-09 12:04:00 IST
कोरबा में युवतियों ने युवक को जमकर पीटा; मारपीट का वीडियो वायरल

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में युवतियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवतियों ने घंटाघर स्थित चौपाटी में आयोजित मेले में युवक को जमकर पीटा। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। यहा पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, घंटाघर स्थित चौपाटी में मेला आयोजित किया गया था। इस दौरान युवतियों ने सरेआम एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवतियों का आरोप है कि, युवक ने कल कनकी मेले में किसी युवती का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। इस बात को लेकर युवतियां आक्रोश में थीं। 

मारपीट देखने उमड़ी भीड़ 
वहीं इस मेले में युवतियां फिर एक बार युवक से टकरा गईं। आक्रोशित युवतियों ने मिलकर युवक को सबक सिखाने की ठानी और भरे मेले में जमकर पिटाई कर दी। देखते ही देखते वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई और लोग मारपीट का वीडियो बनाने लगे। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी। 

Similar News