श्रींगी ऋषि हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह: अध्यक्ष कमल डागा ने किया ध्वजारोहण
नगरी के गवर्नमेंट श्रींगी ऋषि हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि कमल डागा ने तिरंगे को सलामी दी।
ध्वजारोहण करते हुए
गोपी कश्यप - नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गवर्नमेंट श्रींगी ऋषि हाई स्कूल नगरी में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कमल डागा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अध्यक्ष कमल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारे वीर शहीदों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देकर हमें आज़ादी दिलाई है। उनके त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। हमें अपने जीवन में हर कार्य ऐसा करना चाहिए जो देश की एकता और अखंडता को और मजबूत बनाए।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित
अध्यक्ष कमल ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि, वे राष्ट्र निर्माण की दिशा में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करें तथा अनुशासन और समर्पण के साथ आगे बढ़ें। कार्यक्रम में विशेष रूप से भानेंद्र ठाकुर, महेन्द्र कौशल, दीनदयाल शेरपा, तथा प्राचार्य एस.के. प्रजापति सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और शहीदों के बलिदान को याद करते हुए पूरा विद्यालय प्रांगण राष्ट्रभक्ति के उल्लास से गूंज उठा।
बलौदाबाजार में सांसद अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बलौदाबाजार में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लिया। उन्होंने चक्रपाणि शुक्ला हाई स्कूल मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
सभी वीर सपूतों को कृतज्ञता और श्रद्धा से नमन
इस अवसर पर मंच से संबोधित करते हुए सांसद अग्रवाल ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हम सभी भारतीयों के लिए गौरव और गर्व का प्रतीक है। अंग्रेजी साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ी गई लंबी आज़ादी की लड़ाई में हमारे वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान देकर हमें स्वतंत्र भारत का अमूल्य उपहार सौंपा। आज स्वतंत्रता दिवस की इस प्रभात बेला में हम अपने सभी वीर सपूतों को कृतज्ञता और श्रद्धा से नमन करते हैं।
राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव
सांसद अग्रवाल ने आगे कहा कि, इस वर्ष देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों की विकास यात्रा भी पूरी कर चुका है। इस अवसर को 'छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि, आज से छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया जा रहा है, जो पूरे वर्ष राज्य की विकास गाथा, संस्कृति और उपलब्धियों के उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।