तालाब में डूबने से एक और बच्चे की मौत: 3 वर्षीय बच्ची खेलते हुए डूबी, अब तक चार बच्चों की मौत
मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले में बांधाबाज़ार में 3 वर्षीय बच्ची खेलते हुए लावा लबालब भरें तालाब मे समा गई।
अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले में लगातार मासूम बच्चों के तालाब में डूबने से मौत की खबरें झकझोर के रख दिया है। बुधवार को दोपहर 2 बजे के लगभग बांधाबाज़ार में 3 वर्षीय बच्ची खेलते हुए लावा लबालब भरें तालाब मे समा गई। बीते तीन दिनों के भीतर अंबागढ़- चौकी थाना क्षेत्र में मासूमों के तालाब में मौत की दूसरी घटना है। अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाधाबाजार निवासी पवन गंधर्व दोपहर 2 बजे के समय अपनी पत्नी के साथ घर के काम में व्यस्त थे मृतिका जानवी घर मे माता पिता के सामने फालतू कुत्ता के साथ खेल रही थी। तभी अचानक जानवी की माँ बाल बनाने के लिए कंघी लाने कमरे के बीतर अंदर गई और उसी दरमियान तालाब के किनारे स्थित घर से निकलकर जानवी तालाब में डूब गई। बताया गया कि घर के सामने ही तालाब है और जानवी खेलते खेलते घर के आगे तालाब में बने पचरी तक कब पहुच गई किसी को पता नही चला और जानवी पचरी से नीचे तालाब में गिर गई।
कुत्ते ने भोक कर किया अगाह
तालाब में गिरने के बाद साथ खेल रहे पालतू कुत्ते ने भौंक कर सबको आगाह किया और जानवी को तालाब से निकाल कर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़चौकी लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने जानवी को मृत घोषित कर दिया। अपने तीन वर्षिय पुत्री को खो देने से माता पिता दोनों का रो- रोकर हाल बुरा है।
तीन दिन में घटी दूसरी घटना
दो दिन पूर्व ही ग्राम छछानपहरी में 6 से 7 वर्ष के तीन मासूम दोस्तों की एक साथ तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। जिस घटना से पूरा गांव सहित आसपास के क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया था। बाधाबाजार से आज फिर से ऐसी ही घटना सामने आई ।
टीआई ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी अश्वनी राठौर बांधाबाजार में एक मासूम बच्ची के डूबने से मौत का मामला दर्ज किया गया है। मर्ग कायम कर विवेचना की जारी है।