मोहला में भीषड़ मुठभेड़: आधी रात के बाद नक्सलियों के शव के साथ सकुशल लौटे जवान
तीन-तीन राज्यों के टॉप मोस्ट केंद्रीय कमेटी मेंबर विजय रेड्डी तथा डीवीसी लोकेश सलामे के एनकाउंटर से मानपुर आरकेबी डिवीजन कमेटी का खात्मा हो गया है।
मोहला में भीषड़ मुठभेड़
एनीशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-तेलंगाना-महाराष्ट्र तीन-तीन राज्यों के टॉप मोस्ट केंद्रीय कमेटी मेंबर विजय रेड्डी तथा डीवीसी लोकेश सलामे के एनकाउंटर से मानपुर आरकेबी डिवीजन कमेटी का खात्मा हो गया है। ऑपरेशन में शामिल एंटी नक्सल यूनिट डीआरजी टीम के साथ-साथ आईटीबीपी के जवान सकुशल लौट आये है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार कि आधी रात को भारी बारिश के बीच दोनों शीर्ष माओवादियों का शव जिला मुख्यालय मोहला लाया गया है। नक्सल ऑपरेशन को बेहद बड़ी सफलता दिलाने वाले डीआरजी जवानों का एसपी वायपी सिंह ने इस कामयाबी पर पीठ थपथपाई। नक्सलियों के बडे कैडरो कि कांकेर बस्तर बॉर्डर पर मानपुर के सीमा क्षेत्र के बीहड़ों में मौजूदगी की गोपनीय सूचना पर बुधवार सुबह 9 बजे के लगभग 32 सदस्यों का सहस्त्र डीआरजी की टीम मानपुर से मदनवाड़ा थाना क्षेत्र कि ओर निकली हुई थी।
नक्सली सामग्री सहित हथियार बरामद
जंगल और पहाड़ी का खाक छानते हुए फोर्स देर शाम को ग्राम कारेकट्टा रेतेगांव के बीच बड़े पहाड़ी में दाखिल हुई। इसी दौरान किसी घातक रणनीति को अंजाम देने कैंप कर रहे नक्सली दस्ता के साथ फोर्स की मुठभेड़ हो गई सुरक्षा बल के जवानों ने चारों ओर से पहाड़ी को घेर रखा था भीषण गोलीबारी के बीच मुठभेड स्थल से माओवादियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर तथा आरकेबी डिवीजन कमेटी के चीफ सेक्रेटरी विजय रेड्डी, दंडकारण्य डिवीजन कमेटी कमांडर लोकेश सलामे को फोर्स ने ढेर कर दिया। इन दोनों का शव भारी तादात में नक्सली सामग्री सहित हथियार बरामद हुए हैं।
25 लाख के ईनामी को मार गिराया
जानकारी मिली है कि, फोर्स को बीते 6 अगस्त को खुसेखुर्द के जंगल में डीवीसी मेंबर श्रीकांत पूनेम को मुठभेड़ मे हथियार सहित जिंदा पकड़ने के बाद एसपी वाईपी सिंह के निर्देश में मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के वापसी होने के संदेह में एंटी नक्सल यूनिट डीआरजी की टीम ट्रैप कर नक्सलियों के ताक में थी। बुधवार देर शाम इस ऑपरेशन के तहत नक्सली फोर्स के चंगुल में फंस गए। पहाड़ी को चारों तरफ से घेरते हुए टॉप मोस्ट नक्सली लीडर 25 लाख के ईनामी विजय रेड्डी तथा 8 लाख के इनामी डीवीसी लोकेश सलामे में को मार गिराया गया।
कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका
तीन राज्यों टाप लीडर केंद्रीय कमेटी मेंबर विजय रेड्डी के संबंध में बताया गया कि, तेलंगाना महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ के बस्तर तथा मोहला मानपुर अंबागढ चौकी जिले में बड़ा नाम है। लोकेश सलामे मानपुर विकास खंड के ग्राम आमाकोडो निवासी है जो पिछले 20 वर्षों से नक्सली संगठन में डीवीसी रेंक मे बस्तर के माड तथा मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले मे सक्रिय था। मुठभेड़ मे विजय रेड्डी, लोकेश सलामे मारा गया है। हमारी फोर्स सुरक्षित है, और भी नक्सलियों के मारे जाने कि आशंका है। मुठभेड़ स्थल का आज दूसरे दिन सर्च कराया जा रहा है।,रात होने के कारण सर्च अभियान में फोर्स को परेशानी उठानी पड़ी है।