मंत्री केदार कश्यप के भतीजे का निधन: सीएम साय ने घर जाकर अर्पित की श्रद्धांजलि, डॉ. रमन सिंह समेत कई मंत्री भी पहुंचे

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे के निधन के बाद से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच सीएम साय समेत तमाम मंत्री- नेताओं ने दुःख जताया है।

Updated On 2025-07-23 15:13:00 IST

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे का सड़क हादसे में निधन हो गया। जिसके बाद से ही शोक की लहर दौड़ गई है घटना की सूचना मिलने के बाद प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही तमाम मंत्री- नेताओं ने मृतक निखिल को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ.हिमांशु द्विवेदी ने निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

सीएम साय ने घर जा कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर स्थित विधायक कॉलोनी में आयोजित शोक सभा में शामिल होकर वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के सुपुत्र निखिल कश्यप को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने स्व. निखिल कश्यप की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी और शोकाकुल परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना प्रकट की।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी पहुंचे
मुख्यमंत्री साय ने इस दुःखद अवसर पर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सीएम साय ने जताया दुःख
मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे के निधन पर प्रदेश के सीएम साय का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए लिखा-वन मंत्री केदार कश्यप जी के भतीजे एवं पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप जी के सुपुत्र, श्री निखिल कश्यप की सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल कश्यप परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

डिप्टी सीएम शर्मा ने भी जताया शोक
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा- पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप जी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप जी के पुत्र और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप जी के भतीजे श्री निलेश कश्यप जी के निधन का हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिवारजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मंत्री टंकराम वर्मा पहुंचे निवास
खेल मंत्री टंकराम वर्मा परिजनों से मिलने के लिए रायपुर स्थित उनके निवास भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने मृतक निखिल को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही वर्मा ने सोशल मिडिया में पोस्ट कर दुःख व्यक्त किया है उन्होंने लिखा-पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप जी के सुपुत्र एवं मान. वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की सड़क दुर्घटना में निधन होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल कश्यप परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

Tags:    

Similar News