रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल: नागपुर हाल्ट में ट्रेन चढ़ते वक्त युवक का दर्दनाक हादसा, जिला अस्पताल रेफर

नागपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे रेलवे प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है।

Updated On 2025-05-21 16:23:00 IST

नागपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया


रामचरित द्विवेदी- मनेन्द्रगढ़। नागपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर सोमवार 19 मई को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन में चढ़ते समय एक युवक फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक राजकुमार राजवाड़े, निवासी लखनपुर, जिला सरगुजा, अपने परिवार के साथ अंबिकापुर जा रहा था। जैसे ही मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर ट्रेन स्टेशन पर आई, वह चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक के दोनों पैर और एक हाथ ट्रेन की चपेट में आकर कट गए।


लोगों में मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत सहायता की और सूचना मिलते ही नागपुर चौकी प्रभारी शेषनारायण सिंह, राम रूप सिंह और विनोद तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक उसकी हालत को गंभीर बताते हुए जीवन रक्षक उपचार दे रहे हैं।

रेलवे प्रशासन की लापरवाही का पर्दाफाश
इस दर्दनाक घटना ने रेलवे प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। नागपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की अनुपस्थिति के कारण यात्रियों को चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने की मजबूरी झेलनी पड़ती है, जो उनके जीवन के लिए खतरे का कारण बन सकता है। स्थानीय नागरिकों ने लंबे समय से प्लेटफार्म निर्माण की मांग की है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हादसे के बाद युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम युवक की जान बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

समाज में आक्रोश
इस घटना ने क्षेत्रीय नागरिकों और यात्रियों के बीच गुस्से का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से यह सवाल किया है कि कब तक इस प्रकार की लापरवाहियों के चलते यात्रियों की जान जोखिम में डाली जाती रहेगी। उनका कहना है कि जब तक स्टेशन पर प्लेटफार्म का निर्माण नहीं किया जाता, तब तक ऐसे हादसों की संभावना बनी रहेगी। रेलवे प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News