अकाशीय बिजली से दहला महासमुंद: खेती करने गए पति-पत्नी की मौत, अन्य महिला की हालत गंभीर
महासमुंद जिले में अकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई है। अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
अकाशीय बिजली से दो की मौत
राहुल भोई - महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पिथौरा में अकाशीय बिजली गिरने से पति पत्नी की मौत हो गई। एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
जानकारी के जानकार, पति-पत्नी और अन्य महिला खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई और अन्य महिला घायल हो गई। मृतक पति पत्नी की पहचान राधेश्याम और रत्ना कुमारी के रूप मे हुई है। वहीं घायल सुखमोती अस्पताल मे भर्ती है। इस हादसे से गांव मातम छाया हुआ है। पिथौरा पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।
आकाशीय बिजली का कहर
वहीं 24 जुलाई को सरगुजा के बतौली में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र सहित युवक की मौत हो गई। इस घटना से दोनों के परिवार सदमे में है। जानकारी के अनुसार, बतौली थाना के अंतर्गत ग्राम कुनकुरीकला निवासी 17 वर्षीय स्कूली छात्र रोशन पैंकरा पिता स्वर्गीय चेतन राम अपनी मां लीलावती के साथ खेत में रोपा लगा रहा था। इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से छात्र की खेत में ही मौत हो गई। अपनी आंखों के सामने ही अपने इकलौते बेटे की मौत से मां सदमे में है।
पेड़ के नीचे खड़े होने से हुआ हादसा
दूसरी घटना ग्राम माजा की है, जहां दरिमा थाना निवासी 28 वर्षीय युवक अनिल नगेशिया पिता बलराज नगेशिया ग्राम कर्रा पाटीपारा अपने ससुराल के खेत में अपनी पत्नी, सास और अन्य सदस्यों के साथ रोपा लगा रहा था, जहां बारिश से बचने अनिल नगेशिया खेत के बगल में स्थित जामुन पेड़ के नीचे सहारा लिया था। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।