लोरमी क्षेत्र के गांव में फैला अनूठा बुखार: डिप्टी सीएम साव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची बिंदावल
लोरमी के ग्राम बिंदावल में बुखार की शिकायत पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची।
स्वास्थ्य विभाग की टीम
राहुल यादव - लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी से स्वास्थ्य संबंधित एक मामला सामने आया है। जहां ग्राम बिंदावल में ग्रामीणों को बुखार होने की शिकायत मिली है। जिसमें उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरुण साव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है।
रविवार 24 अगस्त को ही रात 9 बजे स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। इस मौके पर एसडीएम लोरमी, सीएमएचओ, डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व आरएचओ ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएँ, दवाइयाँ और आवश्यक परामर्श दिया।
डिप्टी सीएम साव और मंत्री वर्मा पहुंचे नवापारा
नवापारा में राज्य के डिप्टी सीएम, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। वे रायपुर रोड पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा अटल परिसर, तहसील कार्यालय भवन और बस स्टेण्ड में बने व्यवसायिक काम्प्लेक्स का लोकार्पण करने पहुंचे थे।
विभिन्न कार्यो के लिए 2 करोड़ रूपए देने की घोषणा
स्वागत से अभिभूत डिप्टी सीएम अरूण साव ने अपने उद्बोधन में साफ-साफ कहा कि, नवापारा शहर के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी। उन्होने यहां 4 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से बने विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होने इसके अलावा विभिन्न कार्यो के लिए 2 करोड़ रूपए देने की घोषणा भी की। श्री साव ने कहा कि, शहर स्वच्छ सुंदर और सुव्यवस्थित हो। नगर का विकास हो इसके लिए जितनी राशि की मांग करोगे सब दूंगा। सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। कल प्रस्ताव लेकर आओ, परसो स्वीकृत करूंगा। श्री साव ने कहा कि, पिछले शासन काल के पांच साल में जितना काम नहीं हुआ होगा उससे कई गुणा ज्यादा काम हमारी सरकार ने मात्र डेढ़ साल में कर दिए हैं।
छत्तीसगढ़ की दशा-दिशा बदलने का श्रेय अटल जी को : साव
हमारी सरकार बनने के बाद नवापारा शहर में 23 करोड़ रूपए का काम हुआ है। डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर गारंटी को विष्णुदेव साय की सरकार पूरा कर रही है। सभी शहर, सभी गांव की दशा और दिशा बदल रही है, इसका पूरा श्रेय अटल बिहारी बाजपेयी को जाता है। क्योंकि उन्होने छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा दिया। छत्तीसगढ़ राज्य का दर्जा मिलने के बाद 25 साल में यह प्रदेश बहुत तेजी के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। यह अटल संकल्प का परिणाम है।
प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर हो रहा अग्रसर - टंकराम वर्मा
समारोह की अध्यक्षता राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मोदी जी की गारंटी और विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन से छत्तीसगढ़ में सुख समृद्धि और खुशहाली आई है। यह प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होने राजस्व विभाग के कुछेक चुनिंदा योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि रजिट्री के साथ ही सीधा नामांतरण हो रहा है जिससे कोई फजी नही हो रहा। बताया कि जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने लोक सीमा गारंटी कार्यक्रम लाकर इसके लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है। प्रारंभ में नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने स्वागत भाषण देते हुए अभिनंदन पत्र भेंट किया। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विधायक इंद्रकुमार साहू ने इस बात को पुन: दोहराया कि नवापारा के विकास में कोई कमी नही होने दी जाएगी।