अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन: बनाने और बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग

कोतबा में महिलाओं ने अवैध महुआ शराब बनाने व बेचने के खिलाफ रैली निकाली है। समिति गठित कर नशामुक्त समाज की पहल की गई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-31 18:00:00 IST

अवैध शराब के विरुद्ध महिलाओं की रैली 

मयंक शर्मा - कोतबा। छत्तीसगढ़ के कोतबा से अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ गांव की महिलाओं का विरोध प्रदर्शन एक बार फिर सामने आया है। महिलाओं ने गांव में रैली निकालकर इसका जमकर विरोध किया है। उन्होंने गांव को नशामुक्त समाज बनाने की पहल करते हुए लोगों को जागरूक होने की अपील की है। महिलाओं ने इसके लिए बाकायदा कोतबा चौकी में आवेदन देकर अवैध महुआ शराब के दुष्परिणाम व उनके परिवारजनों में रही समस्या को बताया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बुलड़ेगा में महिलाओं ने एक समिति गठित की है। गठित समिति में निर्णय लिया गया है कि, गांव में अवैध महुआ शराब बड़े पैमाने पर बनाया और बेचा जाता है। जिससे उनके परिवार के नाबालिक बच्चे घर के राशन समान व अन्य उपयोगी वस्तुओं को बेचकर शराब का सेवन करते हैं।

शराब से गांव का माहौल होता है ख़राब
शराब सेवन से गांव में गाली-गलौच होती है और अशांति का माहौल बन जाता है। जिसके कारण शनिवार को पुलिस को आवेदन देकर गांव में रैली निकाला गया। सभी लोगों को समझाइश देकर कहा गया है कि, महुआ शराब बनाना और बेचना प्रतिबंध करें नही तो आने वाले दिनों में पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर कड़ी कार्यवाही की योजना बनाई जाएगी। बनाई गई समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष, सचिव व सरपंच सहित अन्य ग्रामीण महिलाओं ने यह निर्णय लिया है।

अवैध शराब बिक्री पर महिलाओं की सख्ती
महिलाओं की इस सशक्त पहल से शराब विक्रेताओं में खलबली मच गई है। वहीं, ग्रामीणों ने भी इस साहसिक कदम का स्वागत किया और महिलाओं के शराब बंदी अभियान को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया। अब पूरा गाँव एकजुट होकर संदेश दे रहा है कि, बुलड़ेगा पंचायत में अवैध शराब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।

शराब बंदी पर महिलाओं की रैली
महिलाओं ने बताया कि, चौकी प्रभारी बृजेश यादव ने भी महिलाओं को संपूर्ण मदद करने की बात कही हैं। ताकि अवैध शराब पर रोकथाम हो और एक सुनहरे गांव के निर्माण में उनकी भूमिका अहम हो। इस रैली के दौरान प्रभारी ने पुलिस के जवान भेजकर अपघटित घटना के रोकथाम की पहल की।

Tags:    

Similar News