कीटनाशक पीकर नाबालिग ने की आत्महत्या: परिजनों में शोक, जांच में जुटी पुलिस

कोतबा में एक आदिवासी नाबालिक युवती ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-09 12:41:00 IST

नाबालिक ने कीटनाशक का सेवन कर की आत्महत्या 

मयंक शर्मा-कोतबा। छत्तीसगढ के कोतबा में एक आदिवासी नाबालिग युवती ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। यह घटना गुरुवार रात की है। परिजनों ने युवती के जीवित होने की आस में उसे उठाकर इलाज के लिए कोतबा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका युवती का नाम पुनम सिदार है। वह कोतबा के वार्ड क्रमांक 5 में रहती थी। बीते गुरुवार रात को पुनम ने फसल में कीटों के उपयोग लाये जाने वाले (फोरेट) कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी तबियत खराब होने लगी। वहीं आनन-फानन में परिजनों ने कोतबा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों में शोक की लहर
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व इस घटित घटना से परिवारजनों और नगर में शोक की लहर छाई हुई है। बरहाल पुलिस मौत के कारणों की पतासाजी में जुट गई हैं। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया हैं।

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि, लड़की के परिवार के साथ उसके कैसे सम्बंध थे। दोस्ती या प्रेमी संबंध और अन्य संभावित कारण जो उसे आत्म हत्या के लिये प्रेरित किये हो।

Tags:    

Similar News