सड़क और बिजली संकट पर फूटा गुस्सा: छह दिनों से बिजली गुल, ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर किया प्रदर्शन

कवर्धा जिले में सड़क और बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने चक्काजाम कर घंटों प्रदर्शन किया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-31 11:47:00 IST

सड़क और बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सड़क और बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने चक्काजाम कर घंटों प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि, जिला मुख्यालय से केवल दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम परसहा के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है।


सप्ताह भर से बिजली गायब
मिली जानकारी के अनुसार, गांव में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार आवेदन दे चुके हैं। इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते सरसहा समेत आस पास गांव के किसानों को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पिछले सप्ताह भर से इस गांव में बिजली नहीं है।


ट्रांसफर खराब होने के कारण पूरा गांव अंधेरे में
ट्रांसफर खराब होने के चलते पूरा गांव अंधेरे में है। इससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को पोड़ी नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। उनकी मांगों का समर्थन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।


Tags:    

Similar News