मानसिक बीमारी ठीक कराने झाड़-फूंक: पूजा-पाठ खत्म होते ही बेटे ने मां को टुकड़ों में काटा
जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र में जीतराम नामक युवक ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपनी मां के कई टुकड़े कर दिए।
घटनास्थल की तस्वीर
जशपुरनगर। जिले के कुनकुरी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बेंदरभद्रा बस्ती रेस्ट हाउस के सामने में रहने वाले जीतराम नामक युवक ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपनी मां के कई टुकड़े कर दिए। फिर उसी कुल्हाड़ी को हाथ में लेकर शव के पास बैठ रहा। केरल में काम के दौरान उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी। दो दिन पहले उसे वापस कुनकुरी ले आए। यहां उसकी मानसिक स्थिति सुधारने के लिए बैगा बुलाकर पूजा-पाठ कराया गया। मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे पूजा समाप्त हुई। इसी बीच अचानक आरोपी की आंखों में खून उतर आया और उसने कुल्हाड़ी उठाकर अपनी माँ पर ताबड़तोड़ वार करके टुकड़ों में काट डाला।
कुल्हाड़ी से की हत्या, अन्य सदस्य बचे
घटना के समय घर में अन्य परिजन भी मौजूद थे। जब जीतराम ने हमला शुरू किया तो घरवालों ने किसी तरह खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से परिवार के बाकी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
चार घंटे की मशक्कत के बाद गिरफ्तारी
करीब चार घंटे तक पुलिस रणनीति बनाती रही। आखिरकार पुलिस टीम ने हिम्मत जुटाते हुए आरोपी को काबू में किया और हथियार छीन लिया। आरोपी को तत्काल कुनकुरी थाने ले जाया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। परिजन इलाज करा रहे थे, लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच कराने का निर्णय लिया है।