सांसद जांगड़े मिलीं पीएम मोदी से: संसद भवन में मुलाकात कर बांधी राखी
जांजगीर-चाम्पा की सांसद कमलेश जांगड़े ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधकर रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
जांजगीर-चाम्पा की सांसद कमलेश जांगड़े ने पीएम नरेंद्र मोदी को बांधी राखी
जांजगीर-चाम्पा। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा के पवित्र बंधन का उत्सव है। इस मौके पर हर बहन अपने भाई की उन्नति के लिए कामना करती है। ऐसे ही जांजगीर-चाम्पा की सांसद कमलेश जांगड़े ने पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधी।
भाई-बहन के अटूट स्नेह के पवित्र पर्व रक्षा बंधन के एक दिन, दिल्ली में संसद सत्र के दौरान संसद भवन में जांजगीर-चाम्पा की सांसद कमलेश जांगड़े ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधकर रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके साथ ही पीएम मोदी के स्वथ्य और दीर्घायु होने के साथ ही निरंतर देश सेवा में सक्रिय रहने की कामना।
बुजुर्ग, विधवाओं का समूह पीएम मोदी को राखियां और मिठाइयां भेंट करेगा
भक्ति, गरिमा और सामाजिक परिवर्तन की एक मार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वृंदावन की बुजुर्ग विधवाओं का एक समूह इस रक्षाबंधन पर नई दिल्ली जाएगा। जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें 1001 विशेष रूप से हस्तनिर्मित राखियां और मिठाइयां भेंट करेंगी। ये अनोखी राखियां वृंदावन के मां शारदा और अन्य आश्रमों में रहने वाली विधवाओं द्वारा प्रेमपूर्वक तैयार की गई हैं। ये आश्रम सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संचालित विधवा कल्याण कार्यक्रम का हिस्सा है।