जंगल में अवैध कब्जा: वन मंत्री ने दिखाए तीखे तेवर तो हरकत में आया विभाग, चलाया बुलडोजर

वन विभाग ने दरभा, बकावंड एवं माचकोट में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। मंत्री केदार कश्यप ने अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिए हैं।

Updated On 2025-06-10 16:45:00 IST

वन विभाग ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर  

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। वन भूमि का अतिक्रमण होने से वन मंत्री केदार कश्यप के तीखे तेवर से वन विभाग ने दरभा, बकावंड एवं माचकोट में अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। बताया जा रहा है कि साल वनों के द्वीप कहे जाने वाले बस्तर संभाग में घटते वनों से हो रहे जलवायु में नकारात्मक परिवर्तन से लगातार बढ़ रहे वैश्विक तापमान, बेमौसम बारिश, वायु प्रदुषण से चिंतित होकर वन मंत्री केदार कश्यप ने वन विभाग के अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिए हैं।

इसके चलते अतिक्रमणकारी सोमारी बाई पर कार्यवाही करते हुए लगभग 4.000 हेक्टर वन भूमि पर किए गए मेढ़बंदी को बुल्डोजर के माध्यम से तोड़ा गया। अतिक्रमणकारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं रिक्त क्षेत्रों में गड्ढ़ा खुदाई कर भू-जल संरक्षण कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ रिक्त क्षेत्रों में स्थानीय प्रजाति के वृक्षों के बीजों की बुवाई की जा रही है। इसके अलावा बस्तर परिक्षेत्र में लगभग 20.000 हेक्टर वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण का चिन्हांकन कर उन्हें हटाने की कार्यवाही की जा रही है। एक अतिक्रमणकारी द्वारा वन भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण को हटाकर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जगदलपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के सामने वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण का चिन्हांकन किया जा चुका है। जल्द ही वहां किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इसके अलावा दरभा, बकावंड, माचकोट वन परिक्षेत्रों में भी अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है। 


पंचायतों को भेजा गया पत्र
वन मंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने पंचायतों को पत्र भेजा कि अतिरिक्त भूमि पर कब्जारत समस्त व्यक्ति अतिक्रमणकारी है, इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। वन अधिकार पत्रधारकों द्वारा आबंटित वनभूमि के अतिरिक्त भूमि पर कब्जा करने की स्थिति में उन्हें आबंटित वन अधिकार पत्र को भी निरस्त करने संबंधी कार्यवाही भी की जाएगी। इसलिए वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण, संवर्धन में विभाग का सहयोग करें। 


अतिक्रमणकारियों पर हो रही कार्रवाई
वन विभाग जगदलपुर वृत्त के सीसीएफ आरसी दुग्गा ने बताया कि वन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में बस्तर, भानपुरी, करपावंड परिक्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्रवाई कर वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही दरभा, बकावंड, माचकोट वन परिक्षेत्रों में भी अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।

Tags:    

Similar News