हिडमा के गांव में पहुंचेगी रौशनी: विद्युत कंपनी के एमडी ने किया निरीक्षण, समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र और खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में विद्युत कंपनी की ओर से नियद नेल्लानार योजना से बिजली पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है।
निरीक्षण करते विद्युत कंपनी के एमडी
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर संभाग अंतर्गत सुकमा जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र और खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में विद्युत कंपनी की ओर से नियद नेल्लानार योजना से बिजली पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य का विद्युत कंपनी के एमडी भीम सिंह कंवर ने ईडी टीके मेश्राम, जेएस नेताम, एसीई एके गुप्ता की टीम के साथ बुधवार को निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि पूवर्ती गांव टॉप नक्सलियों का बना था पनाहगार, हिड़मा ने यहां कायम किया खौफ का साम्राज्य रहा।
सुकमा और बीजापुर जिले के सीमा पर वीरान पूवर्ती गांव में अब फोर्स के पहुंचने से बीआरओ की ओर से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, अब विद्युत कंपनी भी वहां तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही एमडी की टीम ने पूवर्ती गांव के ग्रामीणों से चर्चा की। बस्तर प्रवास के दौरान बुधवार को ही एमडी ने निर्माणाधीन जगरगुंडा उपकेन्द्र का भी अवलोकन किया। इसी तारतम्य में बस्तर संभाग के धूर नक्सल प्रभावित उसूर एवं कोंटा ब्लॉक के ग्रामों में विद्युतिकरण का कार्य प्रगति पर है।
ठेकेदार को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान एमडी ने क्षेत्र के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देश किया कि तय समय में विद्युतिकरण कार्य पूरा करें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।