ससुरालवालों ने कर दी दामाद की पिटाई: पत्नी को लेने पहुंचा था ससुराल, विडियो आया सामने

सूरजपुर में पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे युवक की सास- ससुर और पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Updated On 2025-08-18 10:02:00 IST

दामाद के साथ मारपीट करते हुए ससुराल पक्ष के लोग 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पत्नी को ससुराल लेने पहुँचे दामाद को पत्नी, ससुर, सास और साली ने मिलकर जमकर पीटा। इस दौरान दामाद बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागा। मामले के मारपीट का विडियो सामने आया है। घटना सूरजपुर के बड़का पारा का बताया जा रहा है। घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत की है। फ़िलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

वहीं बीते दिनों जधानी रायपुर कोर्ट में एक बदमाश ने वकील को चाकू दिखाकर धमकाने की कोशिश की थी। जिसके बाद वहां मौजूद वकीलों ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी थी। कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने पहले तो जमकर उसकी धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था।

वकीलों ने पेशी में आये बदमाशों को पीटा था
उल्लेखनीय है कि, जनवरी माह में बदमाशों ने वकील पर जानलेवा हमला कर दिया था। उग्र वकीलों ने कोर्ट में पेश होने आए आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान आरोपी को बचा रहे पुलिसकर्मियों से भी वकीलों ने धक्कामुक्की। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से आरोपी सुरक्षित जेल रवाना किया। पूरा मामला खमतराई इलाके का था। 

Tags:    

Similar News