शराब पीकर सड़क पर सरपट दौड़ाई कार: कई वाहनों और लोगों को रौंद डाला, दो लोगों की हुई मौत, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा

कोरबा में एक शराबी कार चालक ने दर्जनों गाड़ियों को रौंद दिया। इस दौरान हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने आरोपी ड्राइवर की जमकर पिटाई की।

Updated On 2025-07-04 12:40:00 IST

शराबी कार चालक ने दर्जनों गाड़ियों को रौंदा

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा हिट एंड रन का मामला सामने आया है यहां पर शराब के नशे में धुत्त एक तेज रफ़्तार कार चालक ने देर रात जमकर कहर बरपाया। इस दौरान शराबी ड्राइवर ने कई लोगों को अपनी जद में ले लिया। वहीं कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि शराबी ड्राइवर ने 3 बाइक और 1 सायकल सवार को रौंद दिया।

दरअसल, यह पूरा मामला कोरबा के बुधवारी इलाके की है। जहां पर एक शराबी कार चालक ने आधा दर्जन वाहनों को लिया चपेट रौंद दिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी शराब के नशे में मदहोश था। जिसके चलते वह कार को अंधाधुंध तरीके से ड्राइव कर रहा था। इस दौरान उसके रास्ते में जो कुछ भी आया उसको रौंदता चला गया।

इसे भी पढ़ें...चार्जशीट से खुले राज : पूर्व मंत्री लखमा ने करीबियों पर जमकर खर्ची काली कमाई


लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा
घटना के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही लोगों में दहशत का भी माहौल बन गया है। इस दौरान भीड़ ने पुलिस के सामने ही आरोपी ड्राइवर की जमकर धुनाई भी की। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने कड़े एक्शन लेने की भी बात कही है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News