नए नवेले मंत्री के घर में घुसा पानी: अंबिकापुर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, व्यवस्था की खुली पोल

अंबिकापुर में भारी बारिश के कारण मंत्री राजेश अग्रवाल के शासकीय निवास में जलभराव देखने को मिला। नगर निगम अमला पानी को निकालने में लगा हुआ है।

Updated On 2025-08-26 15:19:00 IST

मंत्री राजेश अग्रवाल के बंगले में भरा पानी 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भारी का कहर देखने को मिला। यहां के आम लोगों से लेकर मंत्री तक का घर जलभराव से नहीं बच पाया। जिसके चलते शहर के एक बार फिर ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है। प्रदेश के नवनिर्वाचित मंत्री राजेश अग्रवाल के शासकीय निवास में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है।

मंत्री राजेश अग्रवाल के शासकीय निवास का कैंपस बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ दिखाई दिया। नगर निगम अमला मंत्री के शासकीय निवास से पानी निकालने में जुटा हुआ है। मोटर पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है। लगातार बारिश के बीच शहरवासी जल भराव की स्थिति से जूझ रहे हैं। वहीं नगर निगम की व्यवस्थओं पर सवाल उठ रहे हैं।

बीजापुर में भारी बारिश
वहीं बीजापुर जिले में लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी- नाले उफान पर हैं। इसी बीच गंगालूर मार्ग पर स्थित चेरपाल नदी में बाढ़ आने के कारण 100 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। बाढ़ के चलते नदी के दोनों तरफ लोग फंसे हुए हैं नदी के किनारे बसे गांव में मकानों को खाली कराया जा रहा है। बीजापुर में देर रात से ही भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण कई गांवों में बाढ़ आ गई है।

आवाजाही पूरी तरह बंद
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट होकर नदी किनारे बसे गांव के मकान खाली करा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं भी ठप है। नदी में बाढ़ आने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दिया गया है। लोगों को बाढ़ के दौरान नदी के आसपास ना जाने की हिदायत दी जा रही है।

Tags:    

Similar News