कवर्धा में भारी बारिश: नदी में बाढ़ आने से घंटों फंसे रहे लोग, वनांचल क्षेत्रों के नदी- नाले उफान पर

कवर्धा में भारी बारिश के चलते वनांचल क्षेत्रों के नदी- नाले उफान पर है। यहां के आगर नदी में बाढ़ आ जाने के कारण ग्रामीण पानी के कम होने तक घंटों इंतजार करते रहे।

Updated On 2025-07-08 10:36:00 IST

नदी में बाढ़ आने के चलते पानी कम होने का इंतजार करते हुए ग्रामीण 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते कई जिलों में जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। वहीं कवर्धा जिले में भी इन दिनों नदी- नाले उफान पर है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के ज्यादातर नदी- नालों में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।

दरअसल, बारिश के चलते कवर्धा के वनांचल क्षेत्रों में नदी- नालो के उफान के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। क्षेत्र के आगर नदी में बाढ़ आने से पुल के ऊपर पानी बह रहा है। जिसके कारण इलाके के कई गांव प्रभावित हो गए हैं। वहीं पुल पार करने के दौरान कई लोग घंटों तक फंसे रहे। कुकदूर थाना क्षेत्र के ढोलढोली गांव में पुल के ऊपर से पानी जा रहा है।


उफनते नाले में समाया ट्रक
वहीं सोमवार को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में एक कोयला से लदा ट्रक पुल से बहाव गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने रेस्क्यू कर ट्रक ड्राइवर को बचा लिया गया। ट्रक में भरा सारा कोयला पानी में बह गया। यह घटना मझवानी गांव के पास की थी। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी -नाले उफान पर हैं।

ट्रक ड्राइवर सुरक्षित
ग्राम मझवानी के निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुल से पानी तेज बहाव में बह रहा था। उसी रास्ते से बिलासपुर से आ रही एक कोयला लदा ट्रक पुल पार करने की कोशिश कर रहा था,लेकिन संतुलन खोने के कारण ट्रक पुल समेत नीचे गिरा और बहा गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे कर ट्रक ड्राइवर को बचा लिया गया। 

Tags:    

Similar News