पौधरोपण कर दिया हरित भारत का संदेश: नया रायपुर में BSF ने चलाया विशेष अभियान

नया रायपुर बीएसएफ ने पौधरोपण अभियान चलाया। अधिकारियों व जवानों ने फलदार और छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-14 17:42:00 IST

पौधरोपण करते हुए 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कमान मुख्यालय (विशेष अभियान) ने नया रायपुर में एक पौधरोपण अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बीएसएफ के एडीजी (एएनओ) ने किया। सभी अधिकारियों और कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल के तहत, सेक्टर-17 स्थित बीएसएफ कैंप और आसपास के क्षेत्रों में कई फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम के दौरान, बीएसएफ के एडीजी (एएनओ) ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और प्रकृति के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरण को शुद्ध करने और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया।


हरित भारत के दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण योगदान
अपने समापन भाषण में, उन्होंने सभी बीएसएफ कर्मियों से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने और अधिक से अधिक पौधरोपण करके प्रकृति के संरक्षण में सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति बीएसएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और हरित भारत के दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण योगदान देती है।

Tags:    

Similar News