चावल उत्सव में भगदड़: राशन दुकान खुलते ही मची अफरा- तफरी, OTP और फिंगरप्रिंट मैच न करने के चलते हो रही भीड़

गरियाबंद जिले के राशन दुकान में तीन महीने का राशन एक साथ दिए जाने से दुकानों में अफरा- तफरी मच गई है। बाहरी गेट खुलते ही लोगों के भीड़ में कई लोग कुचले गए। राशन दुकानदार दरवाजा भी नहीं खोल पा रहा है।

Updated On 2025-06-22 17:00:00 IST

 राशन दुकान

अश्वनी सिन्हा- गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार "चावल उत्सव" मना रही है, जिसके तहत राशन कार्ड धारकों को 3 महीने का चावल एक साथ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को गरियाबंद जिले के राशन दुकान में तीन महीने का राशन एक साथ दिए जाने से दुकानों में अफरा- तफरी मच गई है। बाहरी गेट खुलते ही लोगों के भीड़ में कई लोग कुचले गए।

राशन दुकानदार दरवाजा भी नहीं खोल पा रहा है। ओ.टी.पी. और फिंगरप्रिंट मैच न करने के भीड़ चलते हो रही है। सर्वर डाउन होने से भी राशन उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। लाइन से लगने और अपना नंबर पहले आने के फेर में धक्का मुक्की और विवाद की स्थिति बन रही है। वहीं पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को संभालने मे जुट गई है। 

81 लाख से अधिक राशन कार्डधारी परिवारों को दिया जा रहा चावल
यह उत्सव राज्य के 81 लाख से अधिक राशन कार्डधारी परिवारों के लिए है। इस दौरान, जून, जुलाई और अगस्त महीने का चावल उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से एकमुश्त वितरित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य यह है कि राशन कार्ड धारकों को एक साथ तीन महीने का चावल मिल जाए, जिससे उन्हें बार-बार राशन लेने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। सरकार ने 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आवंटन कर दिया है और सभी दुकानों में चावल का भंडारण किया जा रहा है। ताकि, वितरण सुचारू रूप से हो सके। 

Tags:    

Similar News