गजपल्ला वाटरफॉल में डूबी युवती: रायपुर से 5 युवक और 2 युवतियां गए थे पिकनिक मनाने, गहरे पानी में डूबी लड़की

रायपुर से घूमने गए पांच युवक और दो युवतियों में से एक युवती गजपल्ला वाटरफॉल में गहराई नापने उतरी और गहरे पानी में डूब गई। फ़िलहाल युवती की तलाश जारी है।

Updated On 2025-07-15 20:51:00 IST

युवती की तलाश जारी 

अश्वनी सिन्हा- गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के गजपल्ला वाटरफॉल में युवती की डूबने से मौत हो गई। रायपुर से घूमने आई 5 युवतियां और दो युवकों में से एक युवती गहराई नापने उतरी और गहरे पानी में डूब गई। रायपुर की रहने वाली 5 युवक और 2 युवतियां साथ में घूमने गए थे। इनमें से 19 वर्षीय महविस खान गहराई नापने नीचे उतरी और गहराई में डूब गई।

70 से 80 फिट ऊंचाई से छलांग रहे बच्चे
बच्चे और युवा गजपल्ला वॉटरफॉल में 70 से 80 फिट ऊंचाई पर उस पेड़ से छलांग लगाते दिखाई दिए। वहीं इस पेड़ में मधुमक्खी का छाता भी है जिसके चलते हमले का खतरा बना हुआ है। लेकिन फिर भी लापरवाह पर्यटक जान जोखिम में डालकर मौज- मस्ती कर रहे हैं। वहीं इस जगह की एक विडियो भी सामने आई है जिससे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती हुई नजर आई। लगातार हो रही बारिश से चिंगरापगार वॉटरफॉल और गजपल्ला वाटर फाल की खूबसूरती बढ़ गई है, जो लोगों को आकर्षित कर रही है। लेकिन यहां आने वाले लोग मौज-मस्ती के चक्कर में अपनी जान को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। चिंगारापगार वॉटरफॉल में एक युवक पेड़ की जटा पर लटककर नीचे वॉटरफॉल में उतरता नजर आया। नीचे चट्टानों पर फिसलन होने के कारण यह हरकत बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी।

पर्यटकों की सुरक्षा पर उठे सवाल
सिर्फ उस युवक ही नहीं, बल्कि आसपास मौजूद अन्य लोगों के लिए भी यह जोखिम भरा था। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना का वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे है, जिसमें युवक पेड़ की जटा से लटका हुआ नजर आ रहा है। वह वॉटरफॉल के नीचे उतरने की कोशिश करता है, लेकिन थोड़ी देर बाद उसे कठिनाई होने लगती है।

Tags:    

Similar News