एक्सपायरी दवाइयां जलाई गई: ग्राम सिलौटा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, ग्रामीणों के विरोध से मचा बवाल

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम सिलौटा के उप स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपए मूल्य के एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा पाया गया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-17 08:34:00 IST

एक्सपायरी दवाइयां जलाई गई

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में उप स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपए मूल्य के एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा मिला है। ग्रामीणों ने एक्सपायरी डेट की दवाइयां के होने का भंडाफोड़ किया।

मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम सिलौटा के उप स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपए मूल्य के एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा पाया गया है। बताया जा रहा है कि, एक दिन पहले ही लाखों रुपए के दवाइयां जलाई गई थी। ग्रामीणों के विरोध के बाद बवाल मच गया। इस दौरान हॉस्पिटल का ताला तोड़कर ग्रामीणों ने एक्सपायरी डेट की दवाइयां के होने का भंडाफोड़ किया।

उप स्वास्थ्य केंद्र में तीन डॉक्टर हैं पदस्थ
बड़ी मुश्किल के बाद बीएमओ प्रतापपुर ने संज्ञान ली। लंबे समय से मरीजों को इस अस्पताल में दवाई नहीं दिया जा रहा था। शासन की योजनाओं का लंबे समय से यहां ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा था।

सरकारी तंत्र पर उठ रहे कई सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि, सरकार एक ओर मरीजों पर लाखों रुपए खर्च करती है, वहीं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से न केवल सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि जरूरतमंद मरीज भी उपचार से वंचित हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News