बिजली दर बढ़ोतरी में जनसुनवाई: जनता से फीडबैक लेने के बाद होगी तय, कांग्रेसी करेंगे विरोध प्रदर्शन

बिजली कंपनी की अपील पर छत्तीसगढ़ में बिजली की नई दर तय करने के लिए जनसुनवाई होगी। इस दौरान कांग्रेस नेता दरों में बढ़ोतरी का विरोध करेंगे।

Updated On 2025-06-19 09:19:00 IST

मध्य प्रदेश में सितंबर से महंगी होगी बिजली, उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली की नई दर तय करने के लिए आज से जनसुनवाई होगी। बिजली कंपनी ने सभी श्रेणी में दर बढ़ाने का अनुरोध किया है। वर्तमान दर से मुनाफे के बाद भी दर बढ़ाने अपील की है। नियामक आयोग जनता से फीडबैक लेगा उसके बाद दर तय होगी। वहीं जनसुनवाई में कांग्रेस नेता भी पहुंचेंगे। इस दौरान कांग्रेसी दरों में बढ़ोतरी का विरोध करेंगे।

बिजली गिरने से किसान की मौत
वहीं बीते दिनों बालौदाबाजार जिले में सोमवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। यह घटना गीधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ाकुसमी की है। मृतक श्यामलाल यादव (55), पिता गोपाल यादव अपने एक साथी के साथ खेत देखने गया था। शाम करीब 4: 30 बजे मौसम अचानक बिगड़ गया। फिर तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें श्यामलाल गंभीर रूप से झुलस गया।

अस्पताल में हुई थी मौत
घटना के तुरंत बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। सूचना के बाद पलारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था। घटना स्थल अन्य थाना क्षेत्र होने के कारण घटना की आगे की जांच गिधपुरी थाना पुलिस करेगी। 

Tags:    

Similar News