डायल 112 के चालक की पिटाई: पुलिस आरक्षक लगे आरोप, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

भिलाई में पुलिस आरक्षक ने डायल 112 के चालक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान चालक को गंभीर चोटें आई है। वहीं मामला सामने आने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Updated On 2025-07-09 14:57:00 IST

घायल डायल 112 का चालक

जेएम तांडी - भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से पुलिस आरक्षक ने डायल 112 के वाहन चालक के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना में चालक के शरीर में काफी चोटें आई है जिसका उपचार सेक्टर 9 अस्पताल में बीते 3 दिनों से जारी है। पुलिस आरक्षक बबलू मिश्रा पर ड्राइवर से पिटाई करने का आरोप लगा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, डायल 112 के वाहन चालक रिसाली निवासी मनीष ठाकुर की पुलिस आरक्षक बबलू मिश्रा ने जबरन पिटाई कर दी। घटना सिविक सेंटर स्थित अपेक्स बैंक के सामने की है। चालक मनीष के मुताबिक आरक्षक बबलू मिश्रा उसकी पत्नी, बेटा के साथ मिलकर बिना कारण से मारपीट कर दिए। उसकी पत्नी ने फंसाने की भी धमकी दी है।

अब तक नहीं हुई कार्रवाई
घटना की जानकारी मनीष ने डीपीसीआर को सूचना दिया। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। घटनास्थल भी विभाग के तरफ से कोई नहीं पहुंचा था। चालक मनीष ठाकुर किसी तरह परिजनों को सूचना दी। तीन दिनों से अस्पताल में मनीष का उपचार जारी है। घटना के बाद से उसके गले में इंफेक्शन भी हो गया है। आरक्षक बबलू मिश्रा भी मनीष के डायल 112 में ही चलते हैं।

विवाद के चलते की पिटाई
घटना को लेकर आरक्षक बबलू मिश्रा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, दोनों का विवाद हुआ है। दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट किए है। मनीष को घर के अंदर आने से मना किया था। जबरन घर में घुसा इसे लेकर विवाद हुआ है। पत्नी और मेरे को भी चोट आई है।

Tags:    

Similar News