आवारा कुत्तों का आतंक: नाबालिग छात्रा पर किया हमला, हालत गंभीर

धमतरी जिले के मैनपुर गांव में आवारा कुत्तों ने एक 9 साल की छात्रा पर हमला कर दिया। जहां छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-08 14:07:00 IST

गंभीर रूप से घायल छात्रा 

भोजराज साहू - धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के अंतिम छोर मैनपुर गांव में आवारा कुत्तों का आतंक है। मिली जानकारी अनुसार, चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 साल की छात्रा आन्या नेताम पर आवारा कुत्तों ने हमला हमला कर दिया है।

जहां उसे गंभीर हालत में नगरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर के बाड़ी में खेलने के दौरान कुत्तों ने हमला किया। छात्रा को 15 टाके लगाए गए हैं। यह पूरी घटना मैनपुर गाँव की है।

अंबिकापुर में हाथी का आतंक
वहीं अंबिकापुर से हाथी के हमले का मामला सामने आया था। यहां पर हाथी ने दो लोगों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को हाथी ने एक महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। हाथी हमले से 2 दिन के भीतर 3 ग्रामीणों की मौत हो गई।

दहशत में ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला लुंड्रा वनपरिक्षेत्र के असकला इलाके का है। जहां दल से बिछड़कर घूम रहा अकेला हाथी उत्पात मचा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं मैनपाट इलाके में भी हाथियों का दल ग्रामीणों के मकान को नुकसान पहुंचा रहा है। जिसके चलते इंसानों का जीना दूभर हो गया है।

Tags:    

Similar News