विद्यार्थी परिषद का गठन एवं अलंकरण समारोह: विद्यार्थियों के द्वारा चुनाव के माध्यम से किया गया कैप्टन का चयन
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल हितावर में शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद का गठन एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।
चयनित विद्यार्थीं
यामिनी पांडे- दंतेवाड़ा। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल हितावर में शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद का गठन एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद कुआकोंडा सीईओ एम आर कश्यप, विशेष अतिथि वरिष्ठ नेता रामबाबू सिंह गौतम, एकलव्य विद्यालय प्रभारी कमल एवं प्राचार्या कैरोलिन मैरी ओ कॉनर उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी अतिथियों एवं प्राचार्या ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त कर समारोह का उद्घाटन किया।
मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया, उनके द्वारा विद्यार्थी परिषद के गठन हेतु बताया कि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को चार हाउस ब्रह्मपुत्र कावेरी, गंगा एवं महानदी में बांटा गया है। इन्हीं चार हाउस के विद्यार्थियों के द्वारा चुनाव के माध्यम से ही हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स, कल्चरल, मेस एवं चारो हाउस के कैप्टन का चयन किया गया है।
कप्तान विद्यार्थी जीवन में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए बनाए गए
प्राचार्या कैरोलिन मैरी ओ कॉनर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कप्तान विद्यार्थी जीवन में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए बनाए गए हैं। आगे चलकर ऐसे विद्यार्थी ही विभिन्न क्षेत्रों में अप्रतिम नेतृत्व क्षमता से संपन्न होंगे। नेतृत्व का अर्थ बहुत व्यापक है। शिक्षा से लेकर खेल तक हर स्थान पर इसकी आवश्यकता है। ये बच्चे ही एक दिन देश के सच्चे और अच्छे नागरिक बनकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। विद्यालय के पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापों में इन कप्तानों की अहम भूमिका है।
विद्यार्थी परिषद के सदस्य ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें कार्य
मुख्य अतिथि जनपद कुआकोंडा सीईओ एम आर कश्यप ने अपने संदेश में विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा करने तथा स्टाफ के लिए मजबूत सहयोग देने के लिए प्रेरित किया तथा सभी विद्यार्थियों से सहयोग देने का आग्रह किया, परिषद के प्रत्येक सदस्य को विद्यालय की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए असाधारण नेतृत्व, समर्पण और प्रतिबद्धत दिखाना है। विद्यार्थी परिषद की यह टीम उत्साह और निष्ठा के साथ अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहे।
नव निर्वाचित विद्यार्थी परिषद को बैज और सैशे प्रदान किए गए
तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं प्राचार्या द्वारा नव निर्वाचित विद्यार्थी परिषद को बैज और सैशे प्रदान किए गए, जिससे उनमें से प्रत्येक में कर्तव्य और सम्मान की भावना जागृत हो, साथ ही उन्हें अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए जिम्मेदारियों का भार उठाने का दायित्व सौंपा गया। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने ईश्वर और सभा की उपस्थिति में शपथ ली कि वे नियमों और विनियमों का पालन करेंगे तथा उन्हें सौंपे गए कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को साहस और दृढ़ विश्वास के साथ पूरा करेंगे तथा विद्यालय की अखंडता एवं अनुशासन को सदैव बनाए रखेंगे।
राष्ट्रगान के साथ हुआ समारोह का समापन
परिषद का उत्साह उनके आत्मविश्वास और अपने कार्य के प्रति समर्पण में झलक रहा था। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें राष्ट्र के प्रति हमारे प्रेम की भावना को दर्शाया गया, क्योंकि हम निरंतर ऊँचा उठते जा रहे हैं और भविष्य के नेतृत्व को तैयार कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने सभी अतिथियों, प्राचार्य महोदया एवं विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को इस अलंकरण समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु धन्यवाद दिया।