गलगम पहुंचे सीएम साय: जवानों से की मुलाकात, करेगुट्टा मुठभेड़ में सफलता को लेकर दी बधाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरूवार को बीजापुर पहुंचे। सीएम श्री साय का हेलीकाप्टर गलगम गांव में उतरा।

Updated On 2025-05-15 16:32:00 IST

सीएम विष्णुदेव साय का स्वागत करते CRPF के अफसर 

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरूवार को दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के दौरे पर है। सीएम श्री साय का हेलीकाप्टर गलगम गांव में उतरा। जहां पुलिस प्रशासन और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फोर्स के अधिकारियों ने सीएम साय का स्वागत किया।

इस दौरान जवानों से मुलाकात कर उनका का हौसला बढ़ाया। बीजापुर के करेगुट्टा में हाल ही में फोर्स को मिली बड़ी सफलता के लिए बधाई दी। सीआरपीएफ के जवानों ने कैंप में सामने आने वाली समस्याओं और अपने अभियान के बारे में जानकारी दी । डीआरजी के जवान एसआई अर्जून तेलंग ने अपना अनुभव के बारे में जानकारी दी। 


सीएम साय पहुंचे दंतेवाड़ा, ग्रामीणों से कर रहे हैं बातचीत
वहीं सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को सुशासन तिहार में शामिल होने के लिए दंतेवाड़ा के अंतिम छोर पर बसे गांव 'मुलेर' पहुंचे। सीएम श्री साय योजनाओं के क्रियान्वयन के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए हैं। मैदानी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन देखने लिए मुख्यमंत्री अचानक गांव पहुंच रहे हैं और लोगों से योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं।

सीएम ने गांव के बीचोंबीच एक इमली के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई, खाट पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और तुरंत अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से महुआ और आम पत्तों से बने हार और गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। सीएम ने इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट भी बांटी। इसके अलावा उन्होंने गांव की राशन दुकान का भी जायज़ा लिया और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की स्थिति देखी। 

सीएम साय ने दी मुलेर को विकास की सौगात 
सीएम श्री साय ने माता मंदिर अंदल कोसम को बनाने के लिए चार लाख की राशि स्वीकृत की। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने, पुलिया निर्माण और सीसी सड़क के लिए 5 लाख की स्वीकृति दी। शिविर लगाकर वनाधिकार मान्यता पत्र, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News