साय कैबिनेट की बैठक: कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
सीएम विष्णुदेव अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में 11 बजे होगी।
साय कैबिनेट की बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होगी। यह बैठक सीएम विष्णुदेव नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में 11 बजे होगी। इसके बाद 2 बजे सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ बैठक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि, सीएम विष्णुदेव साय विदेश दौरे पर जा रहे हैं और इससे पहले कैबिनेट की ये बैठक होगी। साय कैबिनेट की 34वीं बैठक आज महानदी भवन मंत्रालय में सुबह 11 बजे से होगी। इस बैठक में कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
PNB की नई ब्रांच का होगा उद्घाटन
साय कैबिनेट की इस बैठक के धरने पर बैठे NHM कर्मचारियों की मांगों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। सीएम साय दोपहर 1:30 बजे PNB की नई ब्रांच का उद्घाटन करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य आधारित प्रस्तुतीकरण भी देखेंगे।
3 सितंबर को होगा खेल अलंकरण समारोह
बताया जा रहा है कि, 29 अगस्त की जगह 3 सितंबर को अलंकरण समारोह होगा। CM साय के विदेश दौरे के चलते 3 सितंबर को आयोजन होगा। इस आयोजन में सीएम साय, स्पीकर डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे। खेल मंत्री टंकराम वर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगे।