सूदखोर तोमर भाइयों का बंगला कुर्क: दोनों के खिलाफ दर्ज हैं 17 मामले

मारपीट, सूदखोरी, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली के मामलों में फरार आरोपी वीरेंद्र तथा रोहित तोमर के आलीशान बंगले को कुर्क कर लिया गया।

Updated On 2025-08-24 12:49:00 IST

File Photo 

रायपुर। मारपीट, सूदखोरी, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली के मामलों में फरार आरोपी वीरेंद्र तथा रोहित तोमर के आलीशान बंगले को कुर्क कर लिया गया। बंगले में दोनों भाइयों का डेढ़-डेढ़ हजार वर्ग फीट में मालिकाना हक है। कुर्की की कार्रवाई एसडीएम एनके चौबे और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। दोनों भाइयों के खिलाफ पुरानी बस्ती, तेलीबांधा, डीडीनगर सहित कई थानों में केस दर्ज है

तेलीबांधा थाने में एक प्रापर्टी डीलर के साथ मारपीट को लेकर अपराध दर्ज होने के बाद से दोनों भाई फरार हो गए। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने हर तेलीबांधा थाने में एक प्रापर्टी डीलर के साथ मारपीट को लेकर अपराध दर्ज होने के बाद से दोनों भाई फरार हो गए। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने हर संभव कोशिश की, लेकिन दोनों को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम रही। इसके बाद एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने दोनों भाइ‌यों की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया। इनाम घोषित होने के बाद भी दोनों भाइयों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद संपति कुर्क करने पुलिस ने कोर्ट में आवेदन पेश किया। दोनों भाइयों को कोर्ट ने 19 अगस्त तक कोर्ट में पेश होने उद्‌घोषणा जारी की। उद्‌घोषणा के बाद भी दोनों भाई कोर्ट में पेश नहीं हुए। इस वजह से दोनों माझ्यों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई। 


वीरेंद्र तोमर के खिलाफ दर्ज अपराध

2006 - आजाद चौक में कारोबारी पर चाकू से हमला

2010- गुढ़‌यारी में मारपीट और उगाही

2013- हत्या का मामला

2015 - अप्राकृतिक कृत्य की रिपोर्ट

2016- मारपीट और धमकी (पुरानी बस्ती)

2017- महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी

2019- सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी, मारपीट और धमकी

2025- आर्म्स एक्ट की कार्रवाई

दोनों भाइयों के खिलाफ 17 अपराध दर्ज
वीरेंद्र तथा रोहित तोमर के खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में 17 अपराध दर्ज है। वीरेंद्र के खिलाफ आठ तथा रोहित के खिलाफ नौ अपराध दर्ज हैं। दोनों भाइयों के खिलाफ जो अपराध दर्ज है, उसमें अप्राकृतिक कृत्य के साथ हत्या जैसे संगीन अपराध भी शामिल है। इसके अलावा अपहण का भी अपराध दर्ज है। दोनों भाइयों की अपराधों की सूची इस प्रकार से है।

रोहित तोमर के खिलाफ दर्ज अपराध

2015- पुरानी बस्ती थाना- कर्ज नहीं चुकाने पर महिला ने अप्राकृतिक यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई

2016- पुरानी बस्ती थाना- युवक ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई

2016- कोतवाली थाना कारोबारी को पैसा वसूलने के लिए जान से मारने की धमकी

2017- भाठागांव- महिला ने मारपीट और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई

2018- भाठागांव- महिला ने पुरानी बस्ती थाना में ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई

2019- कोतवाली थाना- महिला ने सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई

2019- कबीर नगर कारोबारी ने ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई

2019 - राजेंद्र नगर व्यक्ति ने मारपीट और गाली-गलौज की रिपोर्ट दर्ज कराई

2025- तेलीबांधा वीआइपी रोड होटल पार्टी के दौरान जानलेवा हमला करने का केस दर्ज।

Tags:    

Similar News