सायबर ठगी पर एक्शन: पुलिस ने आरोपी को उदयपुर से किया गिरफ्तार, पासबुक समेत कई चीजें बरामद

ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराध के मामले में डिजीटल अरेस्ट के ठगी मामले में पुलिस ने अपना खाता को किराए में देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी इसके एवज में 20 प्रतिशत कमीशन लिया करता था।

Updated On 2025-06-11 22:07:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

जेएन तांडी- भिलाई। ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराध के मामले में डिजीटल अरेस्ट के ठगी मामले में पुलिस ने अपना खाता को किराए में देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी इसके एवज में 20 प्रतिशत कमीशन लिया करता था।

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि 178 सी रुआबाँधा सेक्टर निवासी इंद्र कश्यप 16 नवम्बर 2024 को भिलाई नगर पुलिस में डिजिटल अरेस्ट का शिकायत किया था। पुलिस ने मामले में ग्राम बांसड़ा थाना खेरोदा जिला उदयपुर राजस्थान निवासी भरत कुमार मेनारिया 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपने खाते को किराए में देकर कमीशन लिया करता था। आरोपियों के साथ मिलकर पीड़ित से खाते में 49 लाख 1 हजार 196 रुपए ट्रांसफर करवाया था।

आरोपियों के पास से कई चीजें जब्त
आरोपी भरत कुमार मेनारिया से पकड़कर पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि 7 माह पहले पुणे निवासी सद्दाम मुल्ला द्वारा औरंगाबाद निवासी बापु श्रीधर भराड नामक व्यक्ति का आईसीआईसीआई बैंक का खाता, इंटरनेट बैंकिग का युजर आईडी पासवर्ड, बैंक में रजिस्टर्ड सिम कार्ड, मोबाइल में सिम कार्ड को चेक किया गया था। तब जाकर आरोपी की जानकारी पुलिस को हुई और भरत कुमार पुलिस गिरफ्त में आया। जिसे न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News