गणित और हिन्दी के प्रशिक्षण का समापन: नोडल अधिकारी ने साजा पहुंचकर प्रमाण पत्र का किया वितरण

बेमेतरा जिले में नवीन पाठय पुस्तक के अंतर्गत कक्षा छठवीं के विषय गणित और हिंदी पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हुआ।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-13 15:18:00 IST

गणित और हिन्दी विषय का प्रशिक्षण का समापन

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नवीन पाठय पुस्तक के अंतर्गत कक्षा छठवीं के विषय गणित और हिंदी पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे और अकादमिक सदस्य व नोडल अधिकारी व्याख्याता उषा किरण पाण्डेय, थलज कुमार साहू निरीक्षण करने पहुंचे।

मिली जानकारी के आज दिवस में सर्वप्रथम शासकीय हाई स्कूल परसबोड़ ब्लाक साजा पहुंचे। जहां हिंदी विषय का प्रशिक्षण चल रहा था। इससे पूर्व डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने शासकीय हाई स्कूल परसबोड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। सभी पांचो व्याख्याता उपस्थित पाए गए। प्रभारी प्राचार्य ईश्वर लाल साहू के मार्गदर्शन में विद्यालय साफ सुथरा पाया गया। साथ में बीईओ नीलेश चंद्रवंशी, बीआरसी बी डी बघेल भी थे। अंतिम दिवस आज चारों विकास खंडो बेमेतरा, साजा, बेरला और नवागढ़ में आज प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन हो गया।


डेली डायरी का किया गया अवलोकन
बताया जा रहा है कि, सभी व्याख्याता डेली डायरी नियमित रूप से बना रहे हैं। उनकी डेली डायरी का अवलोकन कर डाइट प्राचार्य बहुत खुश हुए। प्रभारी प्राचार्य ईश्वर लाल साहू की क्रियाकलाप से डाइट प्राचार्य बहुत खुश हुए। वहां पढ़ने वाले कक्षा नवमी और दसवीं के बालक बालिकाओं से भी उन्होंने चर्चा की। छात्र-छात्राओं ने बिल्कुल सहज तरीके से प्रश्नों के उत्तर दिए। इससे डाइट प्राचार्य बहुत खुश हुए। सबको आशीर्वाद और बधाई दिए। इसके पश्चात डाइट प्राचार्य प्रशिक्षण कक्ष में प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने कहा कि, आप सबके चेहरे की मुस्कान बता रही है कि हमारा यह पांच दिनों का प्रशिक्षण पूरी तरह से सफल रहा।


पांच दिनों के प्रशिक्षण हुआ संपन्न
हमारे सभी मास्टर ट्रेनर्स ने पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। पूरी तरह से आप सबको गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण दिए हैं। आप सभी प्रशिक्षार्थियों का यह कर्तव्य है कि, इन पांच दिनों के प्रशिक्षण में आपने जो कुछ भी सीखा है उसे 100% अपने बच्चों के बीच में, अपनी कक्षा में लेकर जाना है। आप प्रतिदिन अपनी कक्षा में पूरी तैयारी के साथ जाएं। आपके पढ़ाने की शैली को देखकर बालक भी समझ जाता है कि, हमारे शिक्षक अच्छे से नहीं पढ़ा पा रहे हैं। छात्र-छात्राएं बहुत ही पारखी नजर वाले होते हैं। वे शिक्षकों को भी परखते हैं कि, कौन सा शिक्षक आज तैयारी के साथ आया है, और कौन नहीं। जिस तरह से एक लकड़हारा जब लकड़ी काटने जाता है तो पहले वह अपनी कुल्हाड़ी की धार को तेज करता है। लकड़हारा प्रतिदिन अपनी कुल्हाड़ी की धार को तेज करता है। ताकि उसे लकड़ी काटने में सुविधा हो। इसी तरह से आप सबको भी प्रतिदिन अपनी कक्षा में जाने से पूर्व पूरी तैयारी के साथ जाना है।


प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र किया गया वितरण
आप सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी पूर्वक करें। जिस कार्य को करने से हमारी रोजी-रोटी चलती है उस कार्य के प्रति हमें हमेशा वफादार रहें। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का दायित्व है कि वह निर्धारित समय के पूर्व शाला में अपनी उपस्थिति देवें। समय के पाबंद और कर्तव्य निष्ठ शिक्षक का सभी छात्र-छात्राएं बहुत आदर करते हैं। आपकी दक्षता, आपकी क्षमता, आपकी योग्यता, आपकी प्रतिभा, आपके गुणों के ऊपर किसी को भी किंचित मात्र भी शंका नहीं है। फिर भी हमें समय के हिसाब से अपडेट होते रहना है। अगर हम अपडेट नहीं रहेंगे। तो हम बहुत पीछे छूट जाएंगे। डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। उन्होंने साजा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन का भी उल्लेख किया।


बच्चों के हित में बेहतर कार्य करें-घृतलहरे
प्राचार्य जे के घृतलहरे उन्होंने हमारे डाइट की प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष दोनों कक्षाओं में टॉप करने वाले छात्राध्यापक को 5001-5001 रुपया, प्रशस्ति पत्र, व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इसी कड़ी में उन्होंने बेमेतरा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा में कार्यरत सुचिता निषाद का भी उल्लेख किया। जिन्होंने हमारे डाइट संस्थान को 50000 रुपअ के वाटर कूलर भेंट की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा शुरू की गई पोषण शक्ति योजना नेवता भोज को और भी प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके बाद बीआरसी भवन साजा में चल रहे गणित विषय के प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया।

बच्चों को हमेशा नया सीखने के लिए प्रेरित करें-घृतलहरे
यहां पर भी डाइट प्राचार्य ने प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात आप सब यह संकल्प लेकर के जाएं कि हमें बच्चों के हित में बेहतर कार्य करना है। यह प्रशिक्षण ही हमें क्षमतावान बनाता है। हम अपनी कक्षा के बच्चों को बेहतर से बेहतर देने का प्रयास करें। बच्चों को आप सरल से सरलतम भाषा का प्रयोग कर उन्हें समझाने का प्रयास करें। छोटे-छोटे बच्चों के लिए गतिविधियों द्वारा अध्यापन कार्य सबसे श्रेष्ठ होता है। प्रशिक्षित होकर जब हम अपने विद्यालय में जाते हैं, अपनी कक्षा में जाते हैं तो पूरी ऊर्जा के साथ हम बच्चों को ज्ञान परोसने का कार्य कर सकते हैं। बच्चों को हमेशा नया सीखने के लिए प्रेरित करें। प्रशिक्षण के पश्चात आप सब यह संकल्प लेकर के जाएं कि हमें बच्चों के हित में बेहतर कार्य करना है।

इनकी रही मौजूदगी
यह प्रशिक्षण ही हमें क्षमतावान बनाता है। हम अपनी कक्षा के बच्चों को बेहतर से बेहतर देने का प्यास करे। आप अपनी विषय वस्तु को बच्चों के लिए अनुकूल और रुचि कर बनाएं। डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने विकासखंड साजा में प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था के लिए बीईओ नीलेश चंद्रवंशी, बीआरसी बी डी बघेल की जमकर तारीफ की। प्रशिक्षण के समापन की अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स योगेश साहू, शंकर प्रसाद वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, जैराम सिंह मरावी, नोक राम साहू, गणेश्वर दीवान, माखनलाल वर्मा, चुरावन सिंह बघेल, तारन दास मानिकपुरी, ओमकार डड़सेना, त्रिलोकी ताम्रकार, पुष्पा साहू, गीतांजलि अग्रवाल, सहित दोनों विषय के 150 से भी ज्यादा प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News