फरी स्कूल में हुई राखी बनाओ प्रतियोगिता: बच्चों ने ऊन, धागा, मोती, माला और स्टोन का उपयोग कर बनाई डिजाइनर राखियां

बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय फरी में रक्षाबंधन के पर्व के उपलक्ष में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-09 14:08:00 IST

फरी विद्यालय में बच्चों ने बनाई राखी

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय फरी में रक्षाबंधन के पर्व के उपलक्ष में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षा के बच्चों ने ऊन, धागा, कलर पेपर, मोती, माला औऱ स्टोन का उपयोग करके तरह तरह के डिजाइन की राखिया बनाई।

मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय फरी विकासखंड बेमेतरा में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते एवं बच्चों में नैतिक मूल्य के विकास के लिए हर साल की तरह इस साल भी राखी बनाओ प्रतियोगिता एवं सामूहिक रक्षाबंधन का आयोजन किया गया। बच्चों ने उन, धागा, कलर पेपर, मोती, माला औऱ स्टोन का उपयोग करके तरह तरह के डिजाइन की राखिया बनाई।

यह त्योहार भाई-बहनों के अटूट रिश्ते को दर्शाता
प्रधान पाठक बजरंग शर्मा ने रक्षाबंधन के बारे में सभी बच्चों को जानकारी दी। भारत के कई त्योहारों में रक्षाबंधन का खास स्थान होता है। यह मुख्य रूप से भाई-बहनों के प्यार और उनके अटूट रिश्ते को दर्शाता है। प्रमुख रूप से यह त्योहार हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार श्रावण महीने में पूर्णीमा के दिन पड़ता है। पूरे भारत में इस धर्म निरपेक्ष त्योहार को सभी आपस में मिलजुल कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते है।


भाइयों ने बहनों की सुरक्षा का लिया संकल्प
भाइयों ने अपनी बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस प्रकार के आयोजन प्रत्येक शाला में होना चाहिए क्योंकि ऐसे गतिविधि से बच्चों में रचनात्मक औऱ नैतिक मूल्यों का विकास होता है। इस आयोजन को सफल बनाने मे शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की भूमिका रही।

ये रहें विजेता
राखी बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से देवराज पटेल प्रथम स्थान, कक्षा चौथी से आयुष डेहरे द्वितीय स्थान, कक्षा पांचवी से इशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को पंद्रह अगस्त में पुरस्कृत किया जायेगा। तत्पश्चात सभी कक्षाओं के बहनों ने अपने भाइयो को तिलक लगाकर आरती उतारकर उनकी कलाई मे राखी बाँधी और मिठाई खिलाई।

Tags:    

Similar News