शिक्षकों ने दिखाई देशभक्ति: आपस में एकत्र किए पैसे, सेना के नाम ड्राफ्ट बनवाकर कलेक्टर को सौंपा
बस्तर जिले के समस्त शिक्षक और कर्मचारियों ने मिलकर सरकार और सेना का हौसला बढ़ाने भारतीय सेना के सहायतार्थ 87,616 रुपए का बैंक ड्राफ्ट प्रधानमंत्री राहत कोष में बुधवार 14 मई को जिला कलेक्टर बस्तर को सौंपा।
सेना के सहायता के लिए शिक्षक और कर्मचारियों ने भेजा प्रधानमंत्री राहत कोष में 87616 रुपए
अनिल सामंत-जगदलपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष हिंदुओं की नृशंस हत्या और भारत की अखंडता पर हुए हमले से पूरा देश स्तब्ध है। इसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस संघर्ष में भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों का मनोबल बढ़ाने और समर्थन देने के उद्देश्य से बस्तर जिले के समस्त शिक्षक और कर्मचारियों ने एकजुट होकर 87,616 रूपए की राशि एकत्र की और उसे प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजने के लिए बैंक ड्राफ्ट के रूप में जिला कलेक्टर बस्तर को सौंपा।
सामूहिक सहयोग की मिसाल
इस अवसर पर कई शिक्षक और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल को मानवीय और राष्ट्रभक्ति से जुड़ा कदम बताया। इस अवसर पर जिन लोगों की उपस्थिति रही, वे इस प्रकार हैं: कैलाश चौहान – सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ, प्रांत अध्यक्ष, गजेंद्र श्रीवास्तव – तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, प्रदेश महामंत्री, अजय श्रीवास्तव – तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, जिला अध्यक्ष,रज्जी वर्गीस – प्रदेश शिक्षक संघ, अध्यक्ष, संजय चौहान – संभागीय उपाध्यक्ष, देवराज खूंटे – समग्र शिक्षक फेडरेशन, अध्यक्ष, संजय वैष्णव, मोतीलाल वर्मा, संतोष श्रीवास, अनिल गुप्ता, आर.पी. मिश्रा, अनिल हिरवानी, मनोज महापात्र, उमेश मेश्राम, नीलम मिश्रा – महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष।
सेना के लिए सम्मान और समर्थन
इस सामूहिक योगदान को भारतीय सेना और भारत सरकार के प्रति विश्वास, सम्मान और समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। देशभर में जब राष्ट्र की आत्मा पर हमला हुआ, तब बस्तर के शिक्षकों और कर्मचारियों ने न केवल संवेदना व्यक्त की बल्कि व्यावहारिक सहायता के रूप में अपना योगदान देकर मिसाल पेश की।