बच्चों ने पुलिस को बांधी राखी: प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर सजा 'रक्षाबंधन मिलन समारोह'
बलौदाबाजार जिले में रक्षाबंधन के अवसर पर भाटापारा पुलिस ने 'रक्षाबंधन मिलन समारोह' आयोजित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता मुख्य अतिथि रहीं।
पुलिस कम्युनिटी हॉल में रक्षाबंधन मिलन समारोह का आयोजन
कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पुलिस और समाज के बीच सौहार्द और विश्वास की डोर को और प्रगाढ़ हुआ है। भाटापारा पुलिस ने 'रक्षाबंधन मिलन समारोह' का आयोजन किया।
इस अवसर पर वर्धमान विद्यापीठ एवं पाठशाला स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर इस पर्व को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस कम्युनिटी हॉल बलौदाबाजार में हुआ। जहां पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रक्षाबंधन की शुरुआत आरक्षक दिनेश नेताम की भावविभोर कर देने वाली गायन प्रस्तुति से हुई। जिसने समूचे वातावरण को भावनात्मक बना दिया।
बच्चों की मुस्कुराहटें और पुलिस का स्नेहिल व्यवहार
इसके पश्चात बच्चों ने बारी-बारी से उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राखी बांधते हुए आपसी प्रेम, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक प्रस्तुत किया। बच्चों की मासूम मुस्कुराहटें और पुलिस अधिकारियों का स्नेहिल व्यवहार इस आयोजन की आत्मा बन गया।
पुलिस अधीक्षक ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। दोनों स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया कि, वे बच्चों को इस आत्मीय आयोजन में लेकर आए। उन्होंने कहा कि, बच्चों की उपस्थिति से यह आयोजन और भी खास हो गया है, जिससे समाज और पुलिस के बीच का संबंध मजबूत होता है।
पुलिस विभाग की ओर से बच्चों को उपहार
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बच्चों से पढ़ाई को लेकर रोचक प्रश्न पूछे, जिनका बच्चों ने उत्साह से जवाब देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सभी बच्चों को पुलिस विभाग की ओर से उपहार प्रदान किए गए और दोनों विद्यालयों के प्राचार्यों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
समारोह में एसडीओपी निधि नाग, डीएसपी अमृत कुजूर (यातायात), तुलसी लेकाम, अपूर्वा क्षत्रिय (अजाक), राजेश श्रीवास्तव (मुख्यालय) सहित यातायात, पुलिस कार्यालय एवं रक्षित केंद्र के अधिकारी और पुलिस स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।